BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई भारत के एक लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम्स में से एक है. इस गेम को खेलने वाले गेमर्स की संख्या लाखों-करोड़ों में है. इस गेम को क्राफ्टन नाम की एक गेम-डेवलपिंग कंपनी ने बनाया है.
पबजी को बैन होने के बाद क्राफ्टन ने पबजी के इंडियन वर्ज़न यानी बीजीएमआई को खासतौर से भारत के गेमर्स के लिए ही तैयार किया था.
बीजीएमआई में आया एक नया आउटफिट
क्राफ्टन अपने इस गेम में भारतीय गेमर्स के लिए नए गेमिंग आइटम्स को शामिल करता रहता है, जिसे पाकर गेमर्स अपने गेमिंग एक्सपीरियंस में चार चांद लगाते रहते हैं. कंपनी ने इस बार भी ऐसे ही एक गेमिंग आइटम्स को इस गेम में शामिल किया है, जिसका नाम Spectral Admiral Set है. यह इस गेम का एक नया आटउफिट सेट है.
इसे बीजीएमआई में गेमर्स के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कैरेक्टर्स के लिए बनाया गया है. इस आउटफिट सेट में गेमर्स को कैरेक्टर का पूरा एक कॉस्ट्यूम सेट मिलता है. इस कॉस्ट्यूम सेट का नाम स्पेक्ट्रल एडमिरल सेट है. इसमें एक हेडगियर, वेपन स्किन और कई एडिशनल आइटम्स भी शामिल होंगे.
गेमर्स को बीजीएमआई में स्पेक्ट्रल एडमिरल सेट पाने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा. इस कॉस्ट्यूम सेट को गेम में एक इवेंट के जरिए लाया गया है. आइए हम आपको इस इवेंट के बारे में बताते हैं.
इस इवेंट में कैसे भाग लें?
इस इवेंट में भाग लेने के लिए गेमर्स को अपने डिवाइस में बीजीएमआई (Battlegrounds Mobile India) खोलना होगा.
उसके बाद सामने आई स्क्रीन की दाईं ओर रॉयल पास सेक्शन के ठीक नीचे इवेंट नाम का एक सेक्शन दिखाई देगा, उसे क्लिक करना होगा.
उसके बाद आपको Spectral Admiral Set इवेंट का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे क्लिक करना होगा.
अब आपको अपनी गेमिंग स्क्रीन पर एक स्पिनिंग व्हील दिखाई देगी. आपको इसे स्पिन करना होगा और उसके लिए यूसी (UC - बीजीएमआई की इन-गेम करंसी) खर्च करनी होगी.
अगर आपके गेमिंग अकाउंट में पहले से पर्याप्त यूसी उपलब्ध नहीं है तो आपको पैसे खर्च करके यूसी खरीदना होगा.
उसके बाद आप स्पिन कर पाएंगे. पहले स्पिन पर आपको डिस्काउंट मिलेगा और फिर आप जैसे-जैसे स्पिन करते जाएंगे, वैसे-वैसे इस कॉस्ट्यूम सेट के आउटफिट्स मिलते जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Free Fire Max में शुरू हुआ Ocean Outlaws इवेंट, आसानी से मिलेंगे Booyah Pass