बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) खूब लोकप्रिय है. इस बैटल रॉयल गेम को बड़ी संख्या में लोग खेलते हैं. कुछ लोग इस गेम में आगे रहने के लिए अलग-अलग मोड्स और ऐप्स यूज करते हैं. एक ऐसा ही मोड आजकल चल रहा है. कई गेमर इसे यूज भी कर रहे हैं. इसे हैक मोड कहा जा रहा है. यह गेम में आपकी जीत को आसान कर देता है, लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. यह मोड आपका जीतना बेशक आसान कर देगा, लेकिन आपके लिए कई मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी. 


हैक मोड से है बड़ा खतरा


हैक मोड आपके लिए बड़ा खतरा बन सकता है. दरअसल, यह मोड यूज करने पर आपका अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है. गेम के डेवेलपर क्राफ्टन ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह के अनऑफिशियल मोड करने पर गेमर का अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा. ऐसे मोड पर नजर रखने के लिए कंपनी एंटी-चीट सिस्टम यूज करती है. अगर कोई गेमर अनऑफिशियल मोड या चीट कोड यूज करते पकड़ा जाता है तो उसका अकाउंट बैन हो जाएगा. 


खतरे में पड़ सकता है पर्सनल डाटा


BGMI के मोड्स या चीट कोड के लिए गेमर थर्ड पार्टी ऐप्स या वेबसाइट पर जाएगा, जहां उसका पर्सनल डाटा खतरे में पड़ सकता है. आजकल साइबर क्राइम बढ़ गया है और फ्रॉडस्टर ऐसे ही लोगों की तलाश में रहते हैं, जो किसी लालच में अन-अथॉराइज्ड साइट्स पर आते हैं. इसलिए किसी भी संदिग्ध वेबसाइट या लिंक पर क्लिक न करें और ऐसी साइट्स से कोई फाइल डाउनलोड करने से बचें.


चिकन डिनर जीतने के लिए क्या करें?


हर गेम की तरह BGMI में भी एक्सपर्ट होने के लिए थोड़ा समय लगता है. गेम खेलते हुए धीरे-धीरे अपनी रफ्तार बनाएं और गेम में एक्सपर्टीज हासिल करते जाए. थोड़े ही समय में आप इसमें एकदम माहिर हो जाएंगे और आपके लिए चिकन डिनर जीतना आसान हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें-
Keyboard Under 1000: गेमिंग से लेकर ऑफिस के काम तक, ये सस्ते कीबोर्ड हैं शानदार ऑप्शन