भारत में कॉलर आईडी ऐप Truecaller को टक्कर देने के लिए देसी ऐप BharatCaller लॉन्च कर दिया गया है. डेवलपर कंपनी का दावा है कि ये ऐप Truecaller से न सिर्फ बेहतर होगा बल्कि शानदार एक्सपीरिएंस देगा. BharatCaller को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) बैंगलोर के स्टूडेंट रहे प्रज्वल सिन्हा ने बनाया है. वहीं कुणाल पसरीचा इस ऐप के को-फाउंडर हैं. इन दोनों को ही 2020 नेशनल स्टार्टअप के अवार्ड से नवाजा जा चुका है. ये ऐप Google Play Store और App Store से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. 


लीक नहीं होगा डेटा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BharatCaller के सर्वर पर यूजर्स के कॉन्टैक्ट्स और कॉल लॉग्स को सेव नहीं किया जाता है, जिससे उनकी प्राइवेसी में किसी तरह की सेंध नहीं लगाई जा सकती है. इसके अलावा कंपनी के एंप्लॉयज के पास यूजर्स के फोन नंबरों का डेटाबेस नहीं होता है साथ ही ऐसे डेटा तक वे नहीं पहुंच सकते हैं. BharatCaller ऐप का सारा डेटा एन्क्रिप्टेड फॉर्मेट में स्टोर होता है. इसमें प्राइवेसी का ख्याल इस तरह से रखा गया है कि इसका डेटा भारत के बाहर कोई भी यूज नहीं कर सकता है. ये ऐप इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, मराठी, तमिल, गुजराती भाषाओं में भी अवेलेबल है. 


क्या होता है Caller ID App?
Caller ID App आज के दौर में बेहद काम का ऐप होता है. इसकी मदद से ये पता लगा सकते हैं कि कौन अनजान शख्स आपको कॉल कर रहा है. इसके जरिए आप कॉलर का नाम जान सकते हैं. अगर आपके फोन में नंबर सेव नहीं है तो भी आप इसके डिटेल्स हासिल कर सकते हैं. इससे आप ये तय कर सकते हैं कि कॉल रिसीव करनी है या नहीं. इसकी खासियत ये होती है कि इसकी मदद से फ्रॉड कॉल को भी ब्लॉक कर सकते हैं.  


ये भी पढ़ें


WhatsApp जल्द नए कलर में आ सकता है नजर, साथ में मिलेंगे ये बदलाव


WhatsApp में जल्द मिलेगा Instagram और Signal ऐप जैसा ये खास फीचर, जानें डिटेल्स