फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी BharatPe ने बुधवार को कहा कि वह अपने उधारी कारोबार को बढ़ाने के लिए अगले दो साल में Debt funding के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी ने बताया कि इसके अलावा उसने एक वेंचर लोन फर्म इनोवेन कैपिटल से 60 करोड़ रुपये जुटाए हैं.


50-70 करोड़ डॉलर जुटाने की है योजना
कंपनी ने बताया, "BharatPe अपने उधारी कारोबार को बढ़ाने पर काम कर रही है और ऐसे में हमारे लिए संस्थागत ऋण हासिल करना महत्वपूर्ण है. हमारी योजना अगले दो सालों में Debt funding के जरिए 50-70 करोड़ डॉलर (3,600 करोड़ रुपये से 5,118 करोड़ रुपये) जुटाने की है."


'मिलकर काम करने को तैयार'
BharatPe ग्रुप के अध्यक्ष सुहैल समीर ने एक बयान में कहा, "हमें खुशी है कि इनोवेन कैपिटल इस यात्रा में हमारा पहला मददगार है. हम मजबूत संबंध बनाने के लिए इनोवेन के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं."


ये भी पढ़ें


Paytm ने लॉन्च की पर्सनल लोन सर्विस, साल के 365 दिन किसी भी समय सिर्फ 2 मिनट में ले सकेंगे लोन

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी में आपके पास दो ही ऑप्शन हैं- एक्सेप्ट करें या आपका अकाउंट होगा डिलीट