नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई BHIM 3.0, खर्चों को ट्रैक करने समेत अब मिलेंगी ये सुविधाएं
BHIM 3.0 को लॉन्च कर दिया गया है. अब डिजिटल पेमेंट के लिए यूज होने वाली इस ऐप में 15 भाषाओं का सपोर्ट आ गया है और इसमें खर्चों पर नजर रखने के लिए नए टूल्स भी दिए गए हैं.

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने BHIM 3.0 को लॉन्च कर दिया है. यह भारत इंटरफेस ऑफर मनी (BHIM) ऐप में आई तीसरी बड़ी अपग्रेड है. अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो कई इसमें कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं. इसमें यूजर्स के साथ-साथ मर्चेंट्स के लिए भी नए फीचर रोल आउट किए गए हैं. आइए जानते हैं कि नई अपग्रेड के बाद इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं.
नई अपडेट में आए ये फीचर्स
अब BHIM ऐप में नई भाषाएं जोड़ी गई है और अब यह 15 से अधिक भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करती है. इसके अलावा अब इसको कम स्पीड वाले इंटरनेट के लिए भी ऑप्टिमाइज किया गया है. इससे कमजोर नेटवर्क में भी ट्रांजेक्शन करना आसान होगा. नई अपडेट के बाद यूजर्स को अपने खर्चे मैनेज और स्प्लिट करने के लिए नए टूल्स दिए गए हैं. इसके अलावा नई अपडेट में फैमिली मोड, स्पेंड अनालिटिक्स और बिल्ट-इन टास्क असिस्टेंट दिया गया है, जो यूजर को पेंडिंग बिल्स और कम बैलेंस आदि की जानकारी देता है. मर्चेंट के लिए बात करें तो इसमें एक इन-ऐप पेमेंट सॉल्यूशन दिया गया है, जो ऑनलाइन मर्चेंट प्लेटफॉर्म के साथ इंटीग्रेट हो जाता है. इससे कस्टमर्स को पेमेंट करने के लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप्स पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती.
कब शुरू होगा रोलआउट?
इस अपडेट को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई चरणों में रोल आउट किया जाएगा और अगले महीने तक इसे पूरे देश में रोल आउट कर दिया जाएगा. बता दें कि BHIM ऐप को 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था. इसे देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया गया था. बता दें कि देश में डिजिटल पेमेंट ट्रांजैक्शन में जोरदार उछाल देखने को मिला है. वित्त वर्ष 2024-25 में इस साल जनवरी तक UPI सहित डिजिटल पेमेंट ट्रांजैक्शन 18,120 करोड़ से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें ट्रांजैक्शन वैल्यू 2,330 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई है.
ये भी पढ़ें-
कहीं आपके Smartphone को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा Power Bank? इन बातों का रखें ध्यान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
