Cleartrip Cyber Attack: फ्लिपकार्ट (Flipkart) के स्वामित्व वाली कंपनी Cleartrip पर भयंकर साइबर अटैक हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, Cleartrip के सिस्टम पर हुए इस साइबर अटैक के बाद लाखों यूजर्स के निजी डाटा की बिक्री डार्क वेब (Dark Web) पर हो रही है. Cleartrip ने खुद इस डाटा लीक की पुष्टि की है और अपने ग्राहकों को ई-मेल के जरिए सूचित किया है.


ग्राहकों को भेजे गए एक ईमेल में में क्लियरट्रिप (Cleartrip) ने कहा,"आपको सूचित किया जा रहा है कि सुरक्षा में चोरी हुई है और हैकर क्लियरट्रिप के आंतरिक सिस्टम तक पहुंच चुके है."


Cleartrip ने यूजर्स के निजी डाटा लीक से किया मना 


कंपनी ने ईमेल में आगे बताया कि इस डाटा लीक में यूजर्स की केवल प्रोफाइल की जानकारी लीक हुई है. इसके साथ ही, Cleartrip ने किसी यूजर्स के निजी डाटा लीक से साफ मना कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि वह हैकर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं. कंपनी एहतियातन तौर पर यूजर्स को पासवर्ड रीसेट करने की सलाह दे रही है. Cleartrip के इस डाटा लीक के बारे में सिक्योरिटी रिसर्चर सनी नेहरा ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है. बता दें, लीक डाटा को जून के महीने में भी डार्क वेब पर लिस्ट किया गया था, इससे पता चलता है कि यह साइबर अटैक काफी पहले हुआ है.


 






सनी नेहरा (Sunny Nehra) के अनुसार, हैकर्स इस डाटा को डार्क वेब के माध्यम से बेच भी रहे हैं, हालांकि कीमत के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है. नेहरा के अनुसार, ऐसा लग रहा है कि हैकर के पास क्लियरट्रिप (Cleartrip) का पूरा डाटा पहुंच चुका है. बता दें कि इससे पहले 2017 में भी क्लियरट्रिप पर साइबर अटैक हो चुका है. नेहरा (Nehra) के ट्वीट के अनुसार, लीक डाटा में ग्राहकों की पूरी जानकारी से लेकर कंपनी की इनकम (Income) तक की पूरी जानकारी शामिल है. डाटा में जीएसटी की फाइलें भी लीक हुई हैं. ऐसे में कंपनी की सिक्योरिटी पर बड़ा सवाल खड़ा हो चुका है.