WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 7 दिन में मैसेज गायब करने वाला फीचर हुआ लॉन्च
इस फीचर के साथ कस्टमाइज़ करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा. इसका मतलब है कि इस फीचर को Enable करने के बाद आने वाले सभी मैसेज अगने सात दिन बाद गायब हो जाएंगे.
![WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 7 दिन में मैसेज गायब करने वाला फीचर हुआ लॉन्च Big news for WhatsApp users, 7 day message disappearing feature launched WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 7 दिन में मैसेज गायब करने वाला फीचर हुआ लॉन्च](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/16220052/whatsapp-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: WhatsApp ने इस महीने की शुरुआत में ही अपने Disappearing messages फीचर को लॉन्च करने का एलान किया था. कंपनी ने अपने वादे के मुताबिक, इस खास फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है. अब इस फीचर का इस्तेमाल सभी एंड्रॉयड और iOS यूज़र्स कर पाएंगे.
इस फीचर का मतलब है कि अगर आप चाहेंगे तो आपके मैसेज 7 दिनों के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे. बस आपको इस फीचर को Enable करना होगा. वॉट्सऐप यूज़र ‘Disappearing Message’ का इस्तेमाल कभी भी कर सकते हैं, लेकिन इस फीचर के साथ कस्टमाइज़ करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा. इसका मतलब है कि इस फीचर को Enable करने के बाद आने वाले सभी मैसेज अगने सात दिन बाद गायब हो जाएंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूज़र्स को इस फीचर के लिए मैसेज डिलीट करने का टाइम सेट करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा. इस फीचर को एंड्रॉयड, iOS और WhatsApp Web पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसे वन-ऑन-वन चैट के साथ-साथ ग्रुप चैट में भी एक्टिव किया जा सकता है. लेकिन ग्रुप के लिए इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ Admin ही कर सकता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)