बिल गेट्स का दावा! AI छीन लेगा ज्यादातर नौकरियां, लेकिन इन 3 पेशों में इंसानों की होगी जीत
Bill Gates on AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने हमारे सोचने और काम करने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है. आज AI चैटबॉट्स जैसे Gemini,

Bill Gates on AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने हमारे सोचने और काम करने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है. आज AI चैटबॉट्स जैसे Gemini, Copilot और DeepSeek को मुख्य रूप से कामकाज में सहायक टूल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन कई प्रोफेशनल्स को डर है कि आने वाले समय में AI अलग-अलग क्षेत्रों में कई नौकरियों की जगह ले सकता है. हाल ही में, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने एआई को लेकर बड़ा बयान दिया है.
बिल गेट्स ने किया दावा
बिल गेट्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर कहा है कि AI ज्यादातर कार्यों में इंसानों की जगह ले सकता है लेकिन कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां इंसानों की भूमिका हमेशा बनी रहेगी. दुनिया भर में कंपनियां AI को तेजी से अपना रही हैं और इसी संदर्भ में गेट्स ने बताया कि आने वाले वर्षों में किन पेशों पर AI का प्रभाव कम रहेगा. जबकि NVIDIA के सीईओ जेनसन हुआंग, OpenAI के सैम ऑल्टमैन और Salesforce के सीईओ मार्क बेनिओफ का मानना है कि सबसे पहले कोडर्स की नौकरियां खतरे में पड़ेंगी लेकिन बिल गेट्स को लगता है कि इंसानों की भूमिका अब भी महत्वपूर्ण बनी रहेगी.
इन पेशों में काम नहीं आएगा AI
बिल गेट्स के अनुसार, AI बायोलॉजिस्ट को पूरी तरह से नहीं बदल सकता बल्कि यह एक सहायक टूल के रूप में काम करेगा. यह बीमारियों के डायग्नोसिस और डीएनए विश्लेषण जैसे कार्यों में मदद कर सकता है लेकिन वैज्ञानिक रिसर्च के लिए जिस जिन चीजों की जरूरत होती है वह AI में नहीं है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि AI ऊर्जा क्षेत्र के एक्सपर्ट्स की भी जगह नहीं ले सकता क्योंकि यह क्षेत्र अभी भी बहुत जटिल है और इसे पूरी तरह ऑटोमेट नहीं किया जा सकता.
AI दिन-प्रतिदिन एडवांस होता जा रहा है और कई विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमारे काम करने के तरीकों में भारी बदलाव लाएगा. कुछ क्षेत्रों में AI इंसानों से भी अधिक बुद्धिमान साबित हो सकता है लेकिन फिर भी कुछ पेशे ऐसे रहेंगे, जिनमें इंसानों की भूमिका बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें:
धांसू कैमरा, 4 GB रैम, कीमत 10000 से भी कम, इन 5 फोन्स में कोई भी खरीद लेंगे तो अफसोस नहीं होगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

