नई दिल्ली: साइबर सिक्योरिटी फर्म बिटफेंडर ने भारतीय बाजारों में अपना लिमिटेड एडिटेड वर्जन ''टोटल सिक्योरिटी 2020'' पेश किया है. इसकी कीमत 1495 रुपए रखी गई है. एक स्पेशल ऑफर के तहत कंपनी अपने कस्टमर्स को 1 साल के प्राइस में 2 साल की वैलिडिटी ऑफर कर रही है. टोटल सिक्योरिटी 2020 के साथ कस्टमर्स बिटफेंडर के सेंट्रल अकाउंट से एक सब्सक्रिप्शन को मैनेज कर सकेंगे. इशके साथ ही बिटफेंडर प्रोडक्ट को किसी भी समय एक्टिवेट या अनइंस्टाल कर सकेंगे.


ये सॉफ्टवेयर मल्टी लेयर्ड प्रोटेक्शन के साथ आएगा. जो यूजर्स के जरूरी डॉक्यूमेंट्स, वीडियोज और तस्वीरों को रैनसमवेयर, मालवेयर से सुरक्षित रखेगा. इसके साथ ही इसमें सॉफ़्टवेयर नेटवर्क थ्रेट प्रिवेंशन, वेब अटैक प्रिवेंशन और रियल-टाइम प्रोटेक्शन जैसी सुविधा भी मिलेगी.


साइबर सिक्योरिटी फर्म ने इसे एडवांस्ड थ्रेट डिफेंस के साथ अपग्रेड किया है. जो रैनसमवेयर को पहचानने के साथ उसके अटैक को भी ब्लॉक कर देगा. इसके साथ ही ये एंटी ट्रैकर टूल यूजर के ऑनलाइन बिहैबियर डाटा को भी बलॉक कर देता है और यूजर को अपने द्वारा विजिट की गई वेबसाइट पर जानकारी मैनेज करने का ऑप्शन देता है.


बिटडेफ़ेंडर 2020 में माइक्रोफ़ोन मॉनिटर फीचर दिया गया है जो यूजर्स के डिवाइस के कैमरा और माइक्रोफ़ोन को एक्सेस करने की कोशिश करने वाले एप्लिकेशन को ब्लॉक कर डिवाइश प्रोटेक्शन देता है.


इतना ही नहीं इसमें पैरेटल कंट्रोल का भी फीचर मिलता है. जो यूजर्स के द्वारा किसी पब्लिक नेटवर्क पर वाई-फाई इस्तेमाल के समय बैंक से जुड़ी जानकारी, क्रेडिट कार्ड डिटेल्स, पासवर्ड और डाउनलोड्स को हैकर्स से बचाता है.


कंपनी का दावा है कि Bitdefender को मालवेयर डिटेक्शन के बढ़ते खतरों के सबसे नए वेरिएंट को रोकने के लिए बनाया गया है. ये हर उस पेज को डिटेक्ट और ब्लॉक करने में सक्षम है जो यूजर्स की क्रेडिट कार्ड डिटेल्स या सोशल सिक्योरिटी नंबर जैसे निजी जानकारी को टार्गेट करते हैं.


Lok Sabha में CAB पास, जानिए- नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 क्या है?


दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर चलेंगी 500 इलेक्ट्रिक टैक्सियां, नाम होगा 'इवेरा'


Lok Sabha में CAB पास, जानिए- नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 क्या है?