Black Friday: हर जगह ब्लैक फ्राईडे का विज्ञापन दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया से लेकर वेबसाइट तक पर ब्लैक फ्राईडे सेल के चर्चे हो रहे हैं. शॉपिंग के लिहाज़ से ये ब्लैक फ्राइडे सेल बढ़िया है, लेकिन यह है क्या? यह सवाल कई लोगों के मन में है. भारत में भी ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू हो चुकी है. कई ब्रांड्स ने अपने प्रोडक्ट्स को सेल में लिस्ट कर दिया है. इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, होम केयर डिवाइसो, कपड़ों और अन्य प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.


भारत में नहीं थी ब्लैक फ्राइडे सेल


ब्लैक फ्राइडे सेल पहले भारत में नहीं थी. इसकी शुरुआत अमेरिका में की गई थी. हालांकि, इस बार इसे भारत में भी शुरू किया है. ब्लैक फ्राइडे सेल के चलते कई ई - कॉमर्स वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स में छूट मिल रही है. ब्लैक फ्राईडे के दिन केवल ऑनलाइन ही नहीं, बल्कि ऑफलाइन स्टोर पर भी जमकर छूट मिल रही है. इस सेल में लोग भी खूब खरीदारी कर रहे हैं. लोग ब्लैक फ्राईडे सेल का जमकर फायदा उठा रहे हैं. आइए इसका इतिहास बताते हैं.


‘ब्लैक फ्राइडे’ क्या है?


ब्लैक फ्राइडे सेल USA में थैंक्सगिविंग के ठीक बाद शुरू होती है. यह मूल निवासियों को याद दिलाती है कि फेस्टिव सीजन शुरू हो रहा है. ऐसे में, आप क्रिसमस के लिए की खरीदारी शुरू कर सकते हैं. इस सेल में यूजर्स को उन प्रोडक्ट्स पर बेस्ट ऑफ़र और छूट मिलती है, जो तेज़ी से बिक रहे होते हैं. देखा गया है कि ब्लैक फ्राइडे की डील विशेष रूप से इलेक्ट्रोनिक्स सामान पर मिलती है. नवंबर के आखिरी गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे सेलिब्रेट होता है. इसके अगले दिन यानी शुक्रवार को ब्लैक फ्राइडे मनाया जाता है. इस साल ब्लैक फ्राइडे 26 नवंबर को है. 


ब्लैक फ्राइडे का इतिहास


1950 के दशक में फिलाडेल्फिया में पुलिस बलों ने ब्लैक फ्राइडे शब्द का इस्तेमाल किया था. इससे उन्होंने थैंक्सगिविंग के बाद के दिन की अराजकता का वर्णन किया था. तब सैकड़ों पर्यटक फुटबॉल खेल के लिए शहर में एकत्र होते थे. यह पर्यटक पुलिस के लिए सिरदर्द का कारण बन जाते थे. उस समय शहर के स्टोर के बाहर लंबी लाइन लग जाती थी. तब कई रिटेलर्स ने भी इस शब्द का इस्तेमाल किया था. साल 1985 में पूरे अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे ने खूब लोकप्रियता हासिल कर ली. इसके बाद 2013 के बाद ब्लैक फ्राइडे को दुनिया में मनाया जाने लगा.


यह भी पढ़ें-


गलत ट्वीट करने पर अब ट्विटर यूजर्स को जाना पड़ सकता है जेल, जानें क्या है मामला