Black Myth Wukong: चीनी गेमिंग स्टूडियो गेम साइंस ने एक नया गेल बनाया है जिसका नाम ब्लैक मिथ वूकोंग है. यह गेम साइंस द्वारा बनाया गया पहला AAA टाइटल है. वहीं इस नए गेम ने लॉन्च होते ही एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. यह जानकारी गेम के आधिकारीक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया गया है. ब्लैक मिथ गेम को प्लेस्टेशन और Tencent के WeGame पर 20 अगस्त को लॉन्च किया गया था. वहीं रीलीज के कुछ घंटों के भीतर ही इसे करोड़ों यूजर्स द्वारा स्टीम किया गया है. यह गेम PUBG को कड़ी टक्कर दे सकता है.


कैसा है Black Myth: Wukong गेम?






आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्लैक मिथ: वूकोंग एक एक्शन आरपीजी गेम है. यह गेम क्लासिक चीनी स्टोरी "जर्नी टू द वेस्ट" पर आधारित है. इस गेम में प्लेयर्स को Sun Wukong यानी बंदर राजा की भूमिका प्ले करनी होती है. साथ ही गेम में कई प्रकार के टास्क भी हैं जो काफी दिलचस्त हैं. इसमें कई सारे चैलेंज भी दिए गए हैं जिन्हें प्लेयर्स को पार करना होता है. इस नए गेम में कड़ा मुकाबला होता है. इसमे प्लेयर्स को कई प्रकार के जादू, ट्रांसफोर्मेशन्स और स्टाफ टेक्नीज में मास्टरी हासिल करना होगा. इस नए गेम में हर एक कैरेक्टर के पीछे एक अनोखी कहानी है.


लॉन्च हुआ था Black Myth: Wukong का ट्रेलर






बता दें कि ब्लैक मिथ: वूकोंग को चीनी गेमिंग स्टूडियो गेम साइंस द्वारा 2014 में पूर्व Tencent कर्मचारी फेंग जी द्वारा स्थापित किया गया था. वहीं इसका ऑफिशयल ट्रेलर भी हालही में रीलीज किया गया था जो काफी पॉपुलर रहा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गेम ने चीन में लॉन्च होते ही काफी खलबली मचा दी है. इससे संबंधित हैशटैग Weibo पर भी काफी ट्रैंड में आया और इसे करीब 1 अरब से ज्यादा बार देखा गया है. इस गेम को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें:


Free Fire Max Redeem Codes Today: 26 अगस्त 2024 के 100% एक्टिव रिडीम कोड, मुफ्त मिलेंगे ये रिवॉर्ड्स!