Smart TV: Blaupunkt ने भारत में लॉन्च किए 4 नए Smart TV, साउंड और फीचर्स के मामले में इन्हें देंगे टक्कर
Blaupunkt के 43 और 55 इंच के स्मार्ट टीवी में 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इनमें Dolby Atmos, Dolby Digital Plus के साथ बेहतर साउंड क्वालिटी दी जाएगी. इनकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू है.
अगर आप एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो जर्मनी की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Blaupunkt ने भारत में अपने चार नए स्मार्ट एंड्राइड टीवी लॉन्च किए हैं. कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में 32 इंच, 42 इंच, 43 इंच और 55 इंच ने अपने स्मार्ट टीवी उतारे हैं. Blaupunkt के स्मार्ट टीवी सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) ब्रांड के तहत मेन्यूफैक्चरिंग और सेल के लिए उपलब्ध होंगे. आइए जानते हैं इन टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में.
इतनी है कीमत
बात कीमत की करें तो Blaupunkt के 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 14,999 रुपये है. जबकि 42 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 21,999 रुपये रखी है. इसके अलावा 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 30,999 रुपये है. कंपनी के टॉप मॉडल जोकि 55 इंच में है उसकी कीमत 40,999 रुपये है. ये सभी टीवी मेड इन इंडिया हैं. आप इन्हें फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं.
शानदार हैं फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Blaupunkt के 32 इंच वाला मॉडल एक HD रेडी एंड्राइड स्मार्ट टीवी है, जबकि 43 इंच वाला टीवी एक फुल HD स्मार्ट एंड्राइड टीवी है, तो वहीं 43 इंच में आने वाला टीवी एक 4K स्मार्ट एंड्राइड टीवी है. इसके अलावा 55 इंच का टीवी भी 4K स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी है, ये सभी टीवी बेजल लेस डिजाइन में आते हैं. 32 और 42 इंच वाले टीवी में 40W का साउंड दिया मिलेगा जबकि 43 इंच वाले टीवी में 50W का साउंड और 55 इंच वाले टीवी में 60W का साउंड मिलेगा.
मिलेगा ये खास रिमोट
43 और 55 इंच के स्मार्ट टीवी में 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी, इसके अलावा इनमें Dolby Atmos, Dolby Digital Plus साउंड की खूबियां मिलेंगी. कनेक्टिविटी के लिए इनमें Bluetooth, 2 USB ports, 3 HDMI, ARM Cortex A53 Processor और voice-enabled रिमोट कंट्रोल भी मिलेगा. इस लॉन्च के साथ, अगले तीन सालों में कंपनी बाजार में अपनी हिस्सेदारी 15 फीसदी बढ़ाने की होगी.
इनसे होगा मुकाबला
भारत में Blaupunkt के इन चारों स्मार्ट टीवी का मुकाबला रियलमी, शाओमी, onePlus, सैमसंग, LG और पैनासोनिक जैसे ब्रांड्स से होगा. देखना होगा भारत में Blaupunkt के इन स्मार्ट टीवी को कितना पसंद किया जाता है.
ये भी पढ़ें
Smart TV: मैजिक रिमोट के साथ Daiwa का नया 4K Smart TV भारत में लॉन्च, इनसे होगा मुकाबला
OnePlus Smartwatch: OnePlus Watch Cobalt लिमिटेड एडिशन स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत