Blood Oxygen Level Measurement: जब भी आपको ब्लड में ऑक्सीजन कम होने की दिक्कत होती है, तो आप डॉक्टरों के चक्कर लगाते हैं. इसका कारण आपका समय और पैसा दोनों बर्बाद होते हैं. लेकिन अब रिसर्चर, एक नया शोध कर रहे हैं जिसमें आपके स्मार्टफोन के कैमरे और फ्लैश से आपके ब्लड का ऑक्सीजन लेवल मापा जा सकेगा. रिसर्चरों ने एक प्रूफ-ऑफ-थ्योरी अध्ययन किया है जहां उन्होंने लोगों के ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन के लेवल को मापने के लिए एक स्मार्टफोन कैमरा और इसके फ्लैश मॉड्यूल का इस्तेमाल किया है.
रिसर्चरों के अनुसार स्मार्टफोन के कैमरे और फ्लैश मॉड्यूल का इस्तेमाल करके ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल को 70 फीसदी तक कम किया जा सकता है. हालांकि इस पर शोधकर्ता अभी रिसर्च ही कर रहे हैं, लेकिन अगर ये प्रयोग सफल होता है तो आप अपने घर पर अपने ब्लड ऑक्सीजन के लेवल को माप सकेंगे. जिससे आपका पैसा और समय दोनों बचेंगे.
वैज्ञानिकों ने पेटेंट के लिए किया आवेदन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वाशिंगटन विश्वविद्यालय और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय सैन डिएगो के रिसर्चरों द्वारा किए गए प्रूफ-ऑफ-थ्योरी स्टडीन को एनपीजे डिजिटल मेडिसिन पत्रिका में प्रकाशित किया गया है. रिसर्चरों ने इस टेक्नॉलॉजी के पेटेंट के लिए आवेदन किया है. ब्लड ऑक्सीजन के लेवल को मापने के लिए, स्टडी में शामिल लोगों ने अपनी उंगलियों को Google Nexus 6P स्मार्टफोन के कैमरे और फ्लैश मॉड्यूल पर रखा. प्राप्त डेटा का इस्तेमाल ब्लड ऑक्सीजन के लेवल को मापने के लिए एक डीप-लर्निंग एल्गोरिथम को ट्रेनिंग देने के लिए किया गया.
हॉफमैन वाशिंगटन विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट के छात्र जोकि इस रिसर्च में शामिल थे ने बताया कि 2020 की शुरुआत में ऐप स्टोर पर कुछ ऐसे ऐप्स थे, जिनसे ये काम संभव था. लेकिन तकनीकी खामियों के कारण इन्हें ऐप स्टोर से हटा दिया गया था. उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है कि अभी भी ऐप्स उपलब्ध हों, लेकिन कोई भी चिकित्सा इस्तेमाल के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-