Whatsapp की ये ट्रिक है कमाल, मैसेज भी पढ़ लेंगे और सेंडर के पास ब्लू टिक भी नहीं जाएगा
अगर आप चाहते हैं कि आप मैसेज भी पढ़ लें और आपके फ्रैंड के पास ब्लू टिक भी न जाए तो एक ट्रिक के जरिए आप ऐसा कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है वो ट्रिक.
इंस्टेंट मैसेज के लिए WhatsApp आज दुनियाभर में पॉपुलर हो चुका है. इस ऐप के यूजर्स लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. WhatsApp के जरिए मैसेज, तस्वीरें और वीडियो भेजना और प्राप्त करना बेहद आसान है. व्हाट्सऐप में जब से ब्लू टिंक नोटिफिकेशन आया है, तब से चीजों में काफी बदलाव आया है. दूसरों ने आपका मैसेज पढ़ा या नहीं पढ़ा यह जानने के लिए आपको ब्लूटिक ऑन रखनी होती है, लेकिन ऐसा करने पर आप दूसरों के WhatsApp मैसेज को सीक्रेट तरीके से नहीं पढ़ सकते हैं.
अगर आप किसी मैसेज को पढ़ लेते हैं तो वह डबल ब्लू टिक बनकर स्क्रीन पर दिखेगा, जो बताएगा कि आपका मैसेज पढ़ लिया गया हैं, लेकिन अगर आप चाहते हैं किसी को पता न चले कि आप ने मैसेज पढ़ा या नहीं तो इसके भी कुछ टिप्स है. यहां हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं.
WhatsApp पर इस ट्रिक को करें फॉलो
WhatsApp पर मैसेज आए तो सबसे पहले फोन को फ्लाइट मोड पर रख दें.
इसके बाद WhatsApp मैसेज को ओपन करके मैसेज को पढ़ लें.
अब फ्लाइट मोड को डिसेबल कर दें.
इतना करने के बाद WhatsApp को फोन के मल्टिटास्किंग से भी हटा दें.
ऐसा करने से आप मैसेज भी पढ़ लेंगे और सेंडर को पता भी नहीं चलेगा.
ये भी पढ़ें
क्या आप भी नहीं जानते हैं WhatsApp पर कैसे भेजते हैं Location, तो यहां जानिए अपने इस सवाल का जवाब बिना ऑनलाइन दिखे कैसे करें Whatsapp पर चैट, जानिए ये कमाल की ट्रिक