X पर वेरिफाइड यूजर्स के लिए आया नया फीचर, जल्द एंड्रॉइड और वेब पर भी मिलेगा
Twitter As X: एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर एक्स रख दिया है. कंपनी का लोगो अभी फाइनल नहीं हुआ है और मस्क इसे मॉडिफाई करने में लगे हुए हैं.
Twitter Video Download Feature: एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर X रख दिया है. हालांकि अभी कंपनी का लोगो फाइनल नहीं हुआ है और इसे बेहतर बनाया जा रहा है. दरअसल, मस्क को X लोगो के साइड्स पसंद नहीं आ रहे हैं क्योकि ये थोड़े मोटे हैं. एक ट्वीट में उन्होंने इसकी जानकारी भी दी है और लिखा कि वह लोगो पर काम कर रहे हैं और फाइनल लोगो कुछ समय में लाइव होगा. इस बीच X यूजर्स को एलन मस्क ने एक अपडेट दिया है. दरअसल, X पर वेरिफाइड यूजर्स को एक नया फीचर मिला है. फ़िलहाल ये फीचर सिर्फ iOS पर मौजूद है. जल्द ये एंड्रॉइड और वेब वर्जन में भी आएगा.
ये है अपडेट
अब X पर वेरिफाइड यूजर्स वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. यानि आपको वीडियो को डाउनलोड करने के लिए एक ऑप्शन मिलेगा. अभी तक वीडियो को डाउनलोड करने के लिए X में कोई ऑप्शन नहीं था. अगर किसी को कोई वीडियो डाउनलोड करनी होती थी तो वे दूसरे वेबसाइट और ऐप्स का सहारा लेते थे. लेकिन अब मस्क ने ये ऑप्शन लोगों को ऐप में देना शुरू कर दिया है जो जल्द सभी लोगों को मिलेगा.
अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपकी वीडियो को डाउनलोड करें तो इसके लिए आपको वीडियो को अपलोड करने के बाद डाउनलोड के ऑप्शन को बंद करना होगा. ऐसे लोग जिनकी उम्र 18 साल से कम है वे वीडियो को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. यदि आपका अकाउंट प्राइवेट है तो केवल आपके फॉलोअर्स ही वीडियो को देख पाएंगे. यदि आपके फॉलोअर्स उस लिंक को कहीं शेयर करते हैं तो उसे कोई भी देख और डाउनलोड कर सकता है क्योकि शेयर किये जाने वाले X में लिंक प्रोटेक्टेड नहीं होते.
ऐसे डाउनलोड करें वीडियो
ध्यान दें, आप 25 जुलाई के बाद अपलोड की गई वीडियो को ही डाउनलोड कर पाएंगे. इसके लिए आपको वीडियो के टॉप राइट में दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करना है और डाउनलोड के ऑप्शन को चुनना है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Unpacked की जानें कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग, कुछ ही समय में प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च, बन सकते हैं गवाह