Gmail Blue Tick :  टेक दिगाजों के बीच जैसे ब्लू टिक की लड़ाई सी छिड़ गई है. ट्विटर का ब्लू टिक चर्चा का विषय बनने के बाद मेटा के ब्लू टिक की डिटेल सामने आई थी. वेरिफिकेशन चेकमार्क केवल ट्विटर या मेटा का कॉन्सेप्ट नहीं है, बल्कि YouTube, Pinterest, TikTok और कई अन्य डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म भी वेरिफिकेशन टिक प्रोवाइड करते हैं. यहां तक कि लिंक्डइन ने हाल ही में वेरिफिकेशन बैज पेश किए हैं. अब लग रहा है कि गूगल भी ब्लू टिक का खेल शुरू करने वाला है. सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट में पता चला है कि गूगल अपने जीमेल सर्विस में कुछ चुनिंदा यूजर्स के नाम के आगे नीला चेकमार्क शुरू करने जा रहा है.


इन यूजर्स को मिलेगा जीमेल का ब्लू टिक 


टेक क्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने बुधवार को घोषणा की कि गूगल अपनी पहचान वेरिफाई करने के लिए जीमेल पर चुनिंदा सैंडर्स के नाम के आगे एक नीला चेकमार्क शो करने जा रहा है. नए नीले चेकमार्क ऑटोमैटिक रूप से उन कंपनियों के नाम के आगे दिखाई देंगे जिन्होंने जीमेल के मौजूदा ब्रांड इंडिकेटर फॉर मैसेज आइडेंटिफिकेशन (BIMI) फीचर को अपनाया है.


क्या है BIMI फीचर?


BIMI फीचर को 2021 में शुरू किया गया था. इस फीचर के तहत ईमेल में अवतार के रूप में ब्रांड लोगो शो करने के लिए सेंडर को स्ट्रॉन्ग वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करने और अपने ब्रांड लोगो को वेरिफाई करने की आवश्यकता होती है. अब अगर आपको किसी ब्रांड के नाम के आगे नीला चेकमार्क दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि ब्रांड ने BIMI फीचर को अपनाया हुआ है. Google का कहना है कि यह अपडेट यूजर्स को वैध सैंडर्स की पहचान करने में मदद करेगा. ऐसे में, आप नीले चेकमार्क के साथ आए मेल पर भरोसा कर सकते हैं कि इसे कंपनी ने ही भेजा है. 


यह भी पढ़ें - ChatGPT एप के नाम लोगों से डाउनलोड करवाया जा रहा खतरनाक मैलवेयर, मेटा ने खोली स्कैमर्स की पोल