Board Exams 2023: 2 से 3 हफ्ते बाद फरवरी का महीना खत्म हो जाएगा और मार्च महीने की शुरुआत होगी. मार्च महीने के आते ही कंपनियों और बच्चों के लिए हाई टाइम शुरू हो जाता है क्योंकि कंपनियों को अपना लेखा-जोखा आदि तैयार करना होता है तो वहीं दूसरी तरफ बच्चों को बोर्ड एग्जाम में शामिल होना होता है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जल्द शुरू होने वाली है. आज हम आपको कुछ मोबाइल ऐप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप समय पर अपने बोर्ड एग्जाम सेंटर तक पहुंच सकते हैं. कोरोना खत्म होने के बाद अब एग्जाम एक बार फिर ऑफलाइन फॉर्मेट में हो रहे हैं और बच्चों को एग्जाम सेंटर पर जाकर परीक्षा देनी है. कई बार एग्जाम सेंटर 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर होता है या कई जगह तो इससे भी ज्यादा. ऐसे में ये मोबाइल ऐप्लीकेशन आपको समय पर तय सेंटर तक पहुंचा सकते हैं ताकि आप अच्छे से बोर्ड एग्जाम में बैठे पाएं. 


ये तीन ऐप्स आएंगे आपके काम


मेट्रो या बस ऐप


अगर आप मेट्रो शहरों में रहते हैं तो अपने मोबाइल में डीएमआरसी का मेट्रो ऐप जरूर डाउनलोड कर लें. इस ऐप्लीकेशन की मदद से आप पहले से ही अपना रुट देख सकते हैं जिससे आपको अंत समय में कोई परेशानी नहीं होगी. कई बार बच्चे अपना रूट चेक नहीं करते हैं और फिर लास्ट में उन्हें इससे परेशानी होती है और वे पेपर की चीजें भूलने लगते हैं. इस सब से बचने के लिए आप पहले ही अपना रुट देखकर चलें. इसी तरह हर शहर के लिए बस से जुड़ी मोबाइल ऐप्लीकेशन भी मौजूद हैं. इनकी मदद से भी आप अपना रुट, किराया और समय आदि पहले से देख सकते हैं.


गूगल मैप


गूगल मैप के जरिए आप ये पहले ही चेक कर सकते हैं कि आपके घर से एग्जाम सेंटर की दूरी कितनी है और आपको किस वक्त पर घर से निकलना चाहिए.  आप ये भी देख सकते हैं कि किस वक्त ज्यादा Rush है और किस रास्ते से आप जल्दी एग्जाम सेंटर पहुंच सकते हैं. यकीन मानिए परीक्षा के दिन ये ऐप्स आपकी काफी मदद करेंगे और आप बिना टेंशन के एग्जाम सेंटर आसानी से समय पर पहुंच जाएंगे. दिल्ली जैसे मेट्रो शहरों में अगर आप समय पर नहीं निकलते हैं तो ट्रैफिक जाम की वजह से कई बार आप एग्जाम सेंटर के लिए लेट भी हो सकते हैं.


कैब बुकिंग ऐप


अगर आप एग्जाम वाले दिन ओला, उबर या इनराइड से एग्जाम सेंटर तक जाने की सोच रहे हैं तो हम आपको ये सलाह देते हैं कि आप पहले से ही अपनी कैब शेड्यूल करके रख लें. ऐसा इसलिए क्योंकि सुबह-सुबह आपको कैब तुरंत नहीं मिलेगी और इससे आपको परीक्षा भवन तक पहुंचने में लेट हो सकती है. ओला-उबर आपको राइड को शेड्यूल करने का ऑप्शन देता है जो आपकी काफी मदद कर सकता है.


यह भी पढ़ें: जरूर करें यह स्मार्ट काम, नेटवर्क न होने पर Google Maps का यह फीचर काफी साथ देगा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI