Boat ने भारत में एक नया किफायती ट्रू वायरलेस ईयरबड (True Wireless Earbuds) लॉन्च किया है. ऑडियो सेगमेंट में टॉप ब्रांड में से एक बोट ने Boat Airdopes 175 TWS को मार्केट में उतारा है. जिसकी कीमत भी कम ही रखी गई है. Boat के ये ईयरबड्स अमेजन पर इस हफ्ते के अंत तक उपलब्ध होंगे. इन Boat TWS को कुछ हफ्ते पहले Amazon पर लिस्ट किया गया था और अब कंपनी ने नए TWS की कीमत, बिक्री की तारीख, अवेलेबिलिटी और कमाल के फीचर्स की घोषणा कर दी है.


माना जा रहा है कि Boat Airdopes 175 TWS, 35 घंटे तक की बैटरी लाइफ और 10mm ड्राइवर सेटअप के साथ आता है. बड्स कॉल के लिए 4 माइक्रोफोन, फास्ट चार्जिंग और चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट के साथ भी आते हैं. यहां Airdopes 175 के बारे में सब कुछ बताया गया है.


Boat Airdopes 175 की कीमत:


Boat Airdopes 175 की कीमत 1,699 रुपये है और ये बड्स 27 मई से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. कलर ऑप्शन की बात करें तो Airdopes 175 रेड, ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर में मिलेगा.


बोट एयरडोप्स 175 की खासियत:


ये Airdopes 175 पावर्ड 10mm ड्राइवर सेटअप से लैस हैं जो बैलेंस इमर्सिव साउंड देने के लिए जानदार हो सकते हैं. अंदर की तरफ वे क्लियर ऑडियो कॉल के लिए क्वाड-माइक सेटअप के साथ भी आते हैं. ये स्टेम डिजाइन के साथ इन-ईयर स्टाइल बड्स हैं. वायरलेस के साथ-साथ स्टेबल कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 है.


और भी हैं कई फीचर्स:


TWS की बैटरी लाइफ की बात करें तो Airdopes 175 TWS को एक बार चार्ज करने पर 35 घंटे तक चलते हैं ऐसा दावा किया गया है. बड्स एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक और केस के साथ एक्स्ट्रा 27 घंटे तक चल सकते हैं. ईयरबड्स में चार्जिंग के लिए केस यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है.


इसके अलावा, इसमें आईडब्ल्यूपी तकनीक भी है, जो आपको डिवाइज सीमलेस कनेक्टिविटी देती है. ये बड्स IPX4 वॉटर और स्वेट रेजिस्टेंस रेटेड भी हैं. ये Airdopes 175 TWS भी वॉयस असिस्टेंट के सपोर्ट के साथ आता है. इनके लिए iPhones पर Siri और Android फोन पर Google Assistant भी मौजूद है.