(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Best Earbuds: कौनसा है बेस्ट Earphone? TWS Earphones कैटेगरी में boAt का दबदबा, Realme ने लगाई लंबी छलांग
Best Earbuds: ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को लेकर लेटेस्ट काउंटरपॉइंट रिसर्च में boAt जहां भारत में टॉप पर है. वहीं Realme ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नंबर 2 पोजिशन हासिल की है.
Best Earbuds: ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स (ईयरबड्स कैटेगरी) को लेकर लेटेस्ट काउंटरपॉइंट रिसर्च में boAt जहां भारत में टॉप पर है. वहीं Realme ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नंबर 2 पोजिशन हासिल की है. Realme ने 2021 की तीसरी तिमाही में कई दूसरी बड़ी कंपनियों को पछाड़कर यह कामयाबी हासिल की है. आइए विस्तार से जानते हैं कैसा रहा boat और Realme का प्रदर्शन.
काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 की तीसरी तिमाही तक इंडिया में TWS शिपमेंट का आंकड़ा 8 मिलियन तक पहुंच गया है. इसमें ईयरबड्स की संख्या ज्यादा है. इस फील्ड में boAt का दबदबा कायम है और कंपनी ने लगातार पांचवीं तिमाही में टॉप पोजिशन हासिल की है. लोकल ऑडियो एसेसरीज ब्रैंड के साथ कंपनी की मार्केट में 63 प्रतिशत तक हिस्सेदारी है.
कंपनी के 2020 की तीसरी तिमाही से अगर 2021 की तीसरी तिमाही की तुलना करें तो boAt ने इस बार 55 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. इस तिमाही कंपनी का मार्केट शेयर 35.8 पर्सेंट है. कंपनी के लो और मिड रेंज प्रोडक्ट की वजह से लगातार इसकी डिमांड बढ़ रही है. यही वजह है कि boAt के ईयरबड्स भारत में सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स हैं.
Realme ने किया हैरान
काउंटरपॉइंट रिसर्च की इस रिपोर्ट में नंबर 2 पर काबिज Realme ने सबको हैरान किया है. कंपनी ने 2021 की तीसरी तिमाही में 8.1 मार्केट शेयर के साथ यह पोजिशन हासिल की है. Realme की इस कामयाबी में Realme Buds Air 2 और Realme Buds Q2 Neo ने सबसे महत्वपूर्ण रोल अदा किया है. कंपनी के ईयरबड्स लो और मिड रेंज में boAt को टक्कर देते हैं.
अन्य कंपनियों का हाल
इस रिपोर्ट में 2021 की तीसरी तिमाही में 7.7 मार्केट शेयर के साथ Noise ने तीसरा स्थान हासिल किया है, जबकि 7.6 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ Apple चौथे नंबर पर है. Apple ने प्रीमियम सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं Boult Audio ने 5.3 मार्केट के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है.
ये भी पढ़ें
Diwali 2021: इस दिवाली पर करें वर्चुअल पार्टी, अपने फ्रेंड्स के साथ खेलें ये टॉप-5 ऑनलाइन गेम