boAt Storm Pro: इस स्मार्टवॉच में मिलेंगे 700 से ज्यादा फिटनेस मोड्स, फ्रेंड्स से भी करें फिजीकल एक्टिविटी में कम्पीट
boAt Storm Pro Launch: बोट(boAt) की इस स्मार्टवॉच के फिटनेस बडीज(Fitness buddies) फीचर की मदद से यूजर्स फिटनेस के मामले में अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स से कम्पीट भी कर सकते हैं.
boAt Storm Pro Features: भारतीय टेक कंपनी boAt ने अपनी नई स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी की यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच बोट स्टॉर्म( boAt strom) का अपग्रेडेड वर्जन बोट स्टॉर्म प्रो (boAt Storm Pro) है. इस स्मार्टवॉच में कई एडवांस्ड फीचर्स जैसे कि 700 फिटनेस मोड, हार्ट रेट और SpO2 सेंसर हैं. इस वॉच की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है कंपनी ने इस वॉच के ऐक्टिव ब्लैक, कूल ग्रे और डीप ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किए हैं. boAt Storm Pro को फ्लिपकार्ट(Flipkart) और बोट की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता हैं.
boAt Storm Pro के फीचर्स
boAt Storm Pro में कंपनी ने 60Hz के रिफ्रेश रेट वाली 1.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी है. वॉच में दिया गया यह डिस्प्ले ऑल्वेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर से लैस है. इस स्मार्टवॉच कई फिटनेस मोड्स के साथ-साथ हेल्थ मॉनिटर भी मिलते हैं. इसमें आपको डांस, क्रिकेट, बैले, रनिंग और बॉक्सिंग समेत 700 से ज्यादा फिटनेस मोड दिए गए हैं. इस वॉच से यूजर्स स्केटबोर्डिंग और गार्डनिंग जैसी फिजीकल ऐक्टिविटीज को भी ट्रैक कर सकते हैं.
boAt Storm Pro में 24x7 हार्ट रेट सेंसर के साथ SpO2 मॉनिटर, स्लीक ट्रैकर और स्टेप काउंटर भी मिलता है. इस स्मार्टवॉच में यूजर्स अपनी फिजीकल ऐक्टिविटीज को रियल-टाइम में मॉनिटर कर सकते हैं. इसमें दिए गए फिटनेस बडीज फीचर की मदद से यूजर्स फिटनेस के मामले में अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स से कम्पीट भी कर सकते हैं.
Whatsapp: ऐप में आएगा शानदार नया फीचर! अपना 'अवतार' बनाकर दोस्तों को भेज सकेंगे स्टिकर
Online Fraud: इंटरनेट पर एक गलती कर सकती है आपका बैंक अकाउंट खाली! जानें किन बातों का रखना है ख्याल