सेल लाइव होने से पहले बॉलीवुड हसीनाओं के हाथ में आया iPhone 16 Pro Max, जानिए कीमत और फीचर्स
Apple ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज को मार्केट में उतारा है. आईफोन 16 सीरीज की पहली सेल कल यानी 20 सितंबर को होगी. इससे पहले ही बॉलीवुड के कई सितारों के पास इसकी डिलीवरी हो गई है.
![सेल लाइव होने से पहले बॉलीवुड हसीनाओं के हाथ में आया iPhone 16 Pro Max, जानिए कीमत और फीचर्स bollywood actresses shilpa shetty madhuri dixit neha dhupia and more celebs posted pictures with iphone 16 pro check features price and more सेल लाइव होने से पहले बॉलीवुड हसीनाओं के हाथ में आया iPhone 16 Pro Max, जानिए कीमत और फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/19/b190f1b569dd9199e1f4b53344b7e7101726760942327208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Apple ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज को मार्केट में उतारा है. आईफोन 16 सीरीज की पहली सेल कल यानी 20 सितंबर को होगी. इससे पहले ही बॉलीवुड के कई सितारों के पास इसकी डिलीवरी हो गई है. एक्ट्रेस नेहा धूपिया, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित समेत कई स्टार्स ने अनबॉक्सिंग की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
Apple ने iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया है और इसकी कीमत ₹ 1,44,900 से शुरू है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए null की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन Black Titanium, White Titanium, Natural Titanium और Desert Titanium कलर में उपलब्ध है.स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.9 इंच की LTPO Super Retina XDR OLED स्क्रीन 1320 x 2868 रिज़ॉल्यूशन के साथ उपलब्ध है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
Instagram पर यह पोस्ट देखें
Instagram पर यह पोस्ट देखें
जानें अन्य फीचर्स
इसमें प्रीमियम टाइटैनीअम फ्रेम और सिरेमिक शील्ड के साथ नया डिजाइन दिया गया है. इसमें 6.9-इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जो ProMotion टेक्नोलॉजी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन में Apple A18 Pro Bionic चिप है, जो 3nm प्रोसेस पर आधारित है. यह 6-Core CPU और 6-Core GPU के साथ आता है, जो इसे iPhone 15 Pro Max से ज्यादा फास्ट और पावरफुल बनाता है. यह फोन एप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स के साथ भी आता है, जो एप्पल की एआई टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार किया गया है. फोन में बैटरी लाइफ को और बेहतर किया गया है, जिससे यह लंबे समय तक चलती है. कंपनी ने इसके लिए 33 घंटे के प्लेबैक टाइम का दावा किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)