Twitter: मन को भा जाने वाला कोई ट्वीट ऐसे करें बुकमार्क, जानें स्टेप बाय स्टेप
Twitter Hacks: कुछ लोगों के ट्वीट्स यूजर्स को पसंद आते हैं. इन पसंद आने वाले ट्वीट्स की संख्या कितनी भी हो सकती है. ऐसे में, यूजर्स ट्वीट्स को बुकमार्क कर सेव कर सकते हैं.
Twitter Bookmark Feature: ट्विटर (Twitter) एक लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है. इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर लोग लगभग हर चीज पर चर्चा करते हैं. सीधे शब्दों में कहें तो इस प्लेटफॉर्म पर लोग खुलकर अपने विचार रखते है. ऐसे में कुछ लोगों के ट्वीट्स यूजर्स को पसंद आते हैं. अब इन पसंद आने वाले ट्वीट्स की संख्या कितनी भी हो सकती है.
ऐसे में एक ही बार में सभी पसंदीदा ट्वीट्स पर नज़र रखना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अगर आप ट्वीट्स को बुकमार्क कर सकें तो? सोच में हो? बता दें, ऐसा हो मुमकिन है. आप ट्वीट्स को बुकमार्क कर सेव कर सकते हैं. यह फीचर यूजर्स को किसी ट्वीट को सेव करने अनुमति देता है. इससे वे बाद में इसका जवाब दे पाते हैं. आइये इस फीचर के इस्तेमाल के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
ट्वीट्स को ऐसे करें बुकमार्क
- अपने आईफोन या एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर ट्विटर खोलें.
- अब उस ट्वीट को ओपन करें, जिसे आप बाद के लिए सेव करके रखना चाहते हैं या यूं कहिए बुकमार्क करना चाहते है.
- ट्वीट के नीचे शेयर आइकन पर टैप करें.
- अब आपको ऐप्स की सूची के ठीक ऊपर बुकमार्क विकल्प दिखाई देगा. इसपर टैप करें.
- एक बार जब आप ट्वीट को बुकमार्क कर लेते हैं, तो आपको ट्विटर ऐप में एक नोटिफिकेशन मिलेगा कि ट्वीट आपके बुकमार्क में जोड़ा गया.
बुकमार्क किए गए ट्वीट को ऐसे एक्सेस करें
- अपने आईफोन या एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर ट्विटर एप खोलें.
- इसके बाद साइड मेन्यू को एक्सेस करने के लिए अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
- अब बुकमार्क ऑप्शन पर टैप कर दें.
- इसके बाद आप उन सभी ट्वीट्स की लिस्ट देख पाएंगे, जिन्हें आपने बुकमार्क किया है.
यहां यह स्पष्ट कर दें कि ये ट्वीट्स ऐप के बुकमार्क सेक्शन में तब तक रहेंगे जब तक आप इन्हें रिमूव नहीं करते. आप बुकमार्क किए गए ट्वीट को कमेंट, रीट्वीट, लाइक या शेयर भी कर सकते हैं.
Xiaomi Robot Vacuum: शाओमी का यह स्मार्ट रोबोट चुटकियों में साफ करेगा घर, जानें कीमत