हाई रेजॉलूशंस में कैप्चर कर सकेंगे हर डिटेल, Boult ने आपकी कार के लिए लॉन्च किया ये शानदार डैशकैम
Boult Cruisecam X3 Dashcam : Cruisecam X3 डैशकैम को लॉन्च कर दिया गया है. इसमें फ्रंट और रियर कैमरों के साथ डुअल विजन का ऑप्शन मिलता है. इसमें 3.7 इंच की एचडी टच डिस्प्ले दी गई है.
Boult Cruisecam X3 Dashcam: घरेलू वियरेबल ब्रांड Boult ने प्रोडेक्ट्स में विस्तार करते हुए Cruisecam X3 नाम के नए डैशकैम को लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक Cruisecam X3 2k और 1080P फुल एचडी रिजॉल्यूशन में चीजें कैप्चर करता है. Cruisecam X3 को X1 सीरीज के तौर पर ही देखा जा रहा है. X3 की खास बात ये है कि फ्रंट और रियर कैमरों के साथ इसमें डुअल विजन का ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा इसमें एचडी टच डिस्पले और Ultra wide viewing angle दिया गया है.
Boult Cruisecam X3 के फीचर्स
Cruisecam X3 में रिकॉर्डिंग के लिए आगे पीछे डुअल कैमरे लगे हुए हैं. जहां फ्रंट वाला कैमरा 4MP सेंसर के 2k रिजॉल्यूशन के साथ चीजें रिकॉर्ड करता है. वहीं बेक कैमरा 2MP सेंसर के साथ 1080P फुल एचडी में रिकॉर्ड करता है. इस सेटअप से सड़क में सभी एंगल को रिकॉर्ड किया जा सकता है. इससे सुरक्षा भी बढ़ती है.
Cruisecam X3 में 3.7 इंच की एचडी टच डिस्पले भी लगी हुई है. डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई का भी स्पोर्ट भी दिया गया है. boult cruise app से आप डिवाइस को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा X3 में रियल टाइम विडियो फोटेज और नेविगेशन का भी फीचर दिया गया है.
X3 डैशकैम में ब्लाइंड स्पॉट कम करने के लिए 145 डिग्री का अल्ट्रा-वाइड फील्ड व्यू दिया गया है. इसमें built-in G सेंसर दिए गए हैं, जो एक्सीडेंट होने पर इमरजेंसी विडियो रिकॉर्डिंग ऑन कर देता है. ताकि एक्सीडेंट के समय एविडेंस को सुरक्षित रखा जा सकें. X3 डैशकैम को बनाने में एल्युमिनियम एलॉय का यूज किया गया है.
Boult Cruisecam X3 की कीमत
कंपनी ने X3 डैशकैम को लेकर दावा किया है कि इससे सड़क सुरक्षा और कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. वहीं अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 5,999 रुपये से शुरु है. यूजर्स इसे अमेजान, फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.boultaudio.com पर जाकर खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें-