Brazil Fines Apple : एपल पर ब्राजील सरकार ने बिना चार्जर के आइफोन बेचने पर फाइन लगाया है. कंपनी पर ब्राजील के एक जज ने $20 मिलियन का फाइन लगाया है जो कि इंडियन करेंसी के 164 करोड़ रुपये बनते हैं. इस तरह एपल को बिना चार्जर के आइफोन बेचने काफी महंगा पड़ गया है. इससे पहले भी ब्राजील सरकार कई बार एपल पर जुर्माना लगा चुकी है.


दरअसल इस बार के केस में ब्राजील के जज ने एपल के फोन के साथ चार्जर प्रोवाइड न कराने को अपमानजनक रवैया बताया है. जज ने यह भी कहा है कि एपल कंपनी यूजर्स पर आइफोन के साथ एक अतिरिक्त प्रोडक्ट खरीदने पर जोर दे रही है. इस बात को लेकर कंपनी ने अपनी दलील सामने रखी है जिसके अनुसार कंपनी ने कहा कि यह प्रदूषण को रोकने का एक प्रयास है मगर इसका कोर्ट में कुछ भी फायदा नहीं हुआ और एपल पर फाइन लगाया गया.


एपल पर लगे 164 करोड़ रुपये के फाइन की जानकारी


ब्राजील के साओ पालो सिविल कोर्ट के जज ने ब्राजील कंज्यूमर एसोसिएशन के मुकदमे पर ये फैसला सुनाया. अक्टूबर 2020 में पेश किए गए आइफोन 12 के साथ एपल कंपनी ने चार्जर देना बंद कर दिया था और इसके बाद भी पेश की गई एपल की अतिरिक्त सीरीज आइफोन 13 और आईफोन 14 सीरीज के साथ भी कंपनी ने चार्जर प्रोवाइड नहीं कराया.


इससे पहले ब्राजील कोर्ट ने सितंबर में भी एपल पर $2.5 मिलियन का फाइन लगाया था, जो कि इंडियन करेंसी के लगभग 2.5 करोड़ रुपये के करीब होते हैं. यह जुर्माना भी ब्राजील सरकार ने कम्पनी पर बिना चार्जर के आइफोन बेचने के कारण लगाया था, यहां तक कि सरकार ने ब्राजील में आइफोन 12 और आईफोन 13 की सेल को भी प्रतिबंधित कर दिया था.


ब्राजील के आदेशानुसार कंपना भेजेगी मुफ्त चार्जर 


ब्राजील कंज्यूमर एसोसिएशन (Brazil Consumer Association) के किए गए केस का फैसला सुनाते हुए जज ने कहा कि फोन के साथ चार्जर प्रोवाइड न कराना एक अपमानजनक व्यवहार है और एपल कंपनी यूजर्स पर आइफोन के साथ एक अतिरिक्त प्रोडक्ट खरीदने पर जोर दे रही है. साथ ही ब्राजील कोर्ट ने कैलिफॉर्निया की कंपनी को यह आदेश भी दिया है कि पिछले दो सालों में ब्राजील के सभी आइफोन 12 और आईफोन 13 के खरीदारों को कंपनी मुफ्त में चार्जर शिप करेगी.


यह भी पढ़ें- 


अब नहीं बनाए जाएंगे 10000 रुपए से ज्यादा के 4G स्मार्टफोन