त्योहार पर लोग काफी शॉपिंग करते हैं. घरों में नए-नए सामान लेकर आते हैं. ऐसे में अगर आप अपना पुराना टीवी बदलना चाहते हैं, तो कम कीमत में आपके लिए कई अच्छे टीवी के ऑप्शन हैं. मार्केट में 10,000 रुपये के अंदर आपको ऐसे कई मॉडल्स मिल जाएंगे, जिन्हें आप खरीद सकते हैं. आइये जानते हैं टॉप 5 बजट मॉल्ड के बारे में.


1 Blaupunkt GenZ Smart 80cm (32 inch) HD Ready LED Smart TV- ये एक 10 हजार रुपये के अंदर आने वाला एक स्मार्ट टीवी है. इसे फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये में कमिंग सून टैग के साथ लिस्ट किया गया है. यानी ये जल्द ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब का सपोर्ट दिया गया है. इसमें 1366 x 768 पिक्सल वाला HD रेडी पैनल उपलब्ध है. इसका साउंड आउटपुट 30W का है.


2 Thomson R9 60cm (24 inch) HD Ready LED TV- ये एक LED TV है. इसमें इसमें 1366 x 768 पिक्सल रिजोल्यूशन वाला HD रेडी पैनल दिया गया है. इसका साउंड आउटपुट 20W का है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस पर कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 6,999 रुपये है.


3 Panasonic 60 cm (24 inch) HD Ready LED TV- इस टीवी में 1366 x 768 पिक्सल रिजोल्यूशन वाला HD रेडी पैनल मिलता है. इसका साउंड आउटपुट 6W का है. पेटीएम मॉल पर इस टीवी की कीमत 8,969 रुपये है.


4 Shinco 80 cm (32 Inches) HD Ready LED TV- इस एलईडी में 1366 x 768 पिक्सल रिजोल्यूशन वाला HD रेडी पैनल मिलता है. इसका साउंड आउटपुट 20W का है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमेजॉन पर इस टीवी की कीमत 8,999 रुपये है. इसमें 1 साल की वॉरंटी भी दी जा रही है.
5 Koryo 80 cm (32 Inches) HD Ready LED TV- इसमें 1366  x 768 पिक्सल रिजोल्यूशन वाला HD रेडी पैनल दिया गया है. इसका साउंड आउटपुट 16W का है. इसके साथ भी 1 साल की वॉरंटी आपको मिलेगी. ऐमेजॉन पर इस टीवी की कीमत 9,999 रुपये है.