नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी BSNL के पास इस समय कई  ब्रॉडबैंड प्लान्स मौजूद हैं, लेकिन कंपनी का ‘BSNL 22GB CUL’ प्लान काफी बेहतर माना जा रहा है. इस प्लान में रोजाना 22GB डाटा मिल रहा है. यह प्लान उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा जो घर से काम कर रहे हैं और जिन्हें रोजाना काफी इंटरनेट डाटा की  जरूरत होती है.आइये जानते हैं इस प्लान के फायदे.



BSNL 22GB CUL ब्रॉडबैंड प्लान के फीचर्स


कीमत की बात करें तो BSNL 22GB CUL ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 1,299 रुपये है. इस प्लान मेंरोजाना 22 GB डाटा मिलेगा जिसकी स्पीड 10 mbps तक की होगी, और अगर एक दिन में 22 GB डाटा खत्म कर लिया तो यह स्पीड 10 mbps से घटकर  2 mbps की हो जायेगी. इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी.



कहां उपलब्ध है यह प्लान


सिर्फ अंडमान और निकोबार को छोड़कर बाकि सभी सर्कल्स में BSNL 22GB CUL’ प्लान उपलब्ध होगा. इस प्लान के साथ 4 ऑप्शन ग्राहकों को मिलते हैं.




  • पहला ऑप्शन:  यूजर्स इस प्लान के लिए हर महीने 1,299 रुपये का भुगतान कर सकता है.

  • दूसरा ऑप्शन: 12,990 रुपये का भुगतान करके इस प्लान का एनुअल सब्सक्रिप्शन खरीदा जा सकता है

  • तीसरा ऑप्शन:  2 साल के लिए  24,681 रुपये देकर इस प्लान को सब्सक्राइब करवा सकते हैं

  • चौथा ऑप्शन: 3 साल के लिए 36,372 रुपये देकर इस प्लान को सब्सक्राइब करवा सकते हैं


ये भी हैं ऑप्शन


Airtel का 999 रुपये का प्लान


Airtel के इस प्लान में 200 Mbps तक की स्पीड से 300 GB डाटा मिलता है. इस प्लान के साथ एयरटेल यूजर्स को Zee5 Premium, Amazon Prime, Netflix, और Airtel Xstream का फ्री एक्सेस मिलता है.


Airtel का 1,499 रुपये का प्लान


Airtel के इस प्लान में 300 Mbps तक की स्पीड से 500 GB डाटा मिलता है. इस प्लान के साथ एयरटेल यूजर्स को Zee5 Premium, Amazon Prime, Netflix, और Airtel Xstream का फ्री एक्सेस मिलता है. एयरटेल के 999 रुपये और 1,499 रुपये वाले प्लान में डाटा और स्पीड का ही अंतर है. बाकी सफी बेनेफिट्स एक जैसे ही हैं.


यह भी पढ़ें 



OnePlus Nord के साथ लॉन्च होंगे OnePlus Buds, जानें क्या है कीमत और खूबियां