Jio और Airtel के लिए सिरदर्द बना BSNL का ये प्लान! पढ़ें इसके धांसू बेनिफिट्स की लिस्ट
BSNL: एयरटेल और जियो के द्वारा रिचार्ज प्लान की कीमतों को बढ़ाने के बाद बीएसएनएल एक्टिव हो गई है. यह कंपनी इस मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रही है.
![Jio और Airtel के लिए सिरदर्द बना BSNL का ये प्लान! पढ़ें इसके धांसू बेनिफिट्स की लिस्ट BSNL 395 days plan will be launched soon across the country Price Benifits jio airtel vi Jio और Airtel के लिए सिरदर्द बना BSNL का ये प्लान! पढ़ें इसके धांसू बेनिफिट्स की लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/6aac6165c81259cb350a5ebc446eba5b172103490769878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BSNL 395 Days Plan: देश की प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां अपने प्लान्स के दामों में बढ़ोतरी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सरकार के अंडर काम करने वाली बीएसएनएल यूजर्स के लिए देशभर में 4जी सर्विस शुरू करने जा रही है.
BSNL को हो रहा फायदा
जियो, एयरटेल और वीआई के रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी होने से बीएसएनएल को काफी फायदा होता दिख रहा है. लोग सस्ते प्लान होने की वजह से अपने सिम बीएसएनएल में पोर्ट करवा रहे हैं. 4जी सर्विस शुरू होने के बाद और भी यूजर्स की बीएसएनएल से जुड़ने की संभावना जताई जा रही है.
अगर हम बीएसएनएल के कुछ बेहतरीन प्लान्स के बारे में बात करें तो सबसे ज्यादा जिस प्लान की चर्चा हो रही है वो है 395 दिनों वाला प्लान है. इसमें मिलने वाली सर्विस लोगों को पसंद आ रही है. सबसे अच्छी बात ये है कि बाकी कंपनियों के प्लान से ये बहुत सस्ता है. तो चलिए जानते हैं बीएसएनएल के इस प्लान के बारे में.
BSNL का 395 दिनों वाला प्लान
बीएसएनएल का 395 दिनों वाला प्लान 2,399 रुपये में मिलेगा. इसमें यूजर को डेली 2जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा इसमें देशभर में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल का भी बेनिफिट मिल रहा है. इसके अलावा इसमें 100 एसएमएस की भी सर्विस मिल रही है. वहीं, अगर बाकी बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ज़िंग म्यूज़िक, बीएसएनएल ट्यून्स, हार्डी गेम्स, चैलेंजर एरिना गेम्स और गेमऑन एस्ट्रोटेल जैसी सर्विस भी मिलेंगी.
जियो और एयरटेल के पास भी ऐसे एनुअप प्लान्स हैं, लेकिन उनकी कीमत बीएसएनएल की कीमत से काफी ज्यादा है. ये दोनों कंपनियां 365 दिन वाला प्लान 3599 रुपये में दे रही हैं, अगर सर्विस की बात करें तो वो भी एक जैसी ही हैं. बस एयरटेल डेली 2जीबी डेटा दे रहा है तो वहीं जियो डेली 2.5जीबी डेटा दे रहा है. स्पीड की बात करें तो ये दोनों कंपनी यूजर्स को 5G सर्विस दे रही है, जिसमें मामले में फिलहाल बीएसएनएल काफी पीछे है.
यह भी पढ़ें: BSNL, एयरटेल या जियो, कम कीमत में कौन सा एनुअल प्लान आपके लिए रहेगा बेहतर?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)