BSNL 4G MNP Process: भारत में लोग पुराने टेलीकॉम कंपनियों को छोड़कर BSNL में जाने का सोच रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं. Jio, Vi, और Airtel जैसी कंपनियों ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान्स में करीब 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा, टेलीकॉम कंपनियों ने सालाना प्लान्स में 500-600 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. बता दें कि टैरिफ बढ़ने के बाद बीएसएनएल ने 2 लाख से ज्यादा कनेक्शन जोड़े हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप अपना नंबर बीएसएनएल कैसे पोर्ट करा सकते हैं. 


प्लान्स के दाम में इजाफा होने के बाद BSNL भी इस मौके पर फायदा उठा रही है. कंपनी इस समय अपने 2जी और 3जी नेटवर्क को ठीक कर रही है और 4जी सेवाओं पर भी विशेष ध्यान दे रही है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ महीनों में पूरे देश में 4G सेवा शुरू हो जाएगी. जान लीजिए अपने नंबर को BSNL में पोर्ट करने का पूरा प्रोसेस. 


नंबर पोर्ट करने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस


1. सबसे पहले मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) लें. इसके बाद 1900 नंबर पर एक SMS भेजें. इस तरह: 'PORT आपका 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर'. उदाहरण के लिए, PORT 8888888888 भेजें. 


 अगर आप जम्मू कश्मीर के प्रीपेड मोबाइल यूजर हैं तो SMS भेजने की बजाय 1900 नंबर पर कॉल करें. आपको दिया गया UPC, सभी जगहों पर पूरे 15 दिन तक काम करेगा. लेकिन जम्मू कश्मीर और नार्थ ईस्ट में यह 30 दिन तक काम करेगा. 


2. इसके बाद BSNL के ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) या किसी अधिकृत दुकान पर जाकर मोबाइल पोर्ट करने की रिक्वेस्ट करें.


3. इसके बाद एक ग्राहक आवेदन फॉर्म (CAF) भरें और पोर्टिंग की फीस दें. हालांकि, अभी पोर्ट करने की फीस नहीं ली जा रही है. 


4. इसके बाद आपको नया BSNL सिम कार्ड दिया जाएगा. जब आपकी पोर्टिंग  रिक्वेस्ट मंजूर हो जाएगा, तो BSNL आपको बताएगा कि आपका नंबर कब पोर्ट होगा. उस समय आपको नया नंबर फोन में लगाना होगा. 


5. अगर कोई दिक्कत आती है तो टोल-फ्री नंबर 1800-180-1503 या 1503 पर कॉल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


दमदार बैटरी, 32 MP का सेल्फी कैमरा और बहुत कुछ, Huawei Nova Flip फोन हुआ लॉन्च