BSNL: 4G सर्विस इस साल भी नहीं हुई लॉन्च, लेकिन 5जी की हो रही टेस्टिंग
Bharat Sanchar Nigam Limited: निजी कंपनियों के आगे सरकारी कंपनी BSNL की हालत बहुत नाजुक हैं. एक तरफ निजी कंपनियां 5जी लॉन्च करने के आखिरी चरण में हैं, वहीं BSNL 4जी की लॉन्चिंग के लिए ही भटक रही है.
BSNL Services: अगर आप भी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की 4जी सर्विस का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. BSNL की 4G सर्विस के लिए पहले ऐलान किया गया था कि 2022 के अंत में इसे रोलआउट कर दिया जाएगा, लेकिन अब सूचना मिल रही है कि BSNL की 4जी सर्विस अगले साल लॉन्च की जाएंगी. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि BSNL की 4जी सर्विस के लिए 18 से 24 महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा.
BSNL ने TCS से की पार्टनरशिप
मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 4जी और 5जी सर्विस के लिए BSNL ने TCS के साथ पार्टनरशिप की है. यह सूचना भी मिल रही है कि भले ही अभी BSNL के 4जी नेटवर्क का अता-पता ना हो, लेकिन 5जी नेटवर्क जरूर तैयार है और इसकी टेस्टिंग भी हो रही है. TCS के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) और कार्यकारी निदेशक, एन गणपति (N. Ganpati) ने कहा है कि हम नेटवर्क के विस्तार के लिए तैयार हैं. साल के अंत तक नेटवर्क से जुड़े उपकरणों के पहले बैच को इंस्टॉल करवा दिया जाएगा. अभी तक नेटवर्क के कई ट्रायल हो चुके हैं.
बता दें कि जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (VI) जैसी निजी कंपनियों के आगे सरकारी कंपनी BSNL की हालत बहुत ही नाजुक हैं. एक तरफ निजी कंपनियां 5जी लॉन्च करने के आखिरी चरण में हैं, वहीं BSNL 4जी की लॉन्चिंग के लिए ही भटक रही है.
अडानी ग्रुप 5जी के साथ करेगा मार्केट में एंट्री
5जी नेटवर्क (5G Network) में इस बार बड़ी टक्कर होने वाली है, क्योंकि अडानी ग्रुप 5जी नेटवर्क के साथ टेलीकॉम मार्केट में एंट्री करने जा रहा है. रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने साल 2014 में सीधे 4जी के साथ शुरुआत की थी और अब अडानी ग्रुप 5जी नेटवर्क के साथ एंट्री के लिए तैयार है. बता दें 26 जुलाई को होने वाली 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में भी अडानी ग्रुप शामिल रहेगा.