इन शहरों में सस्ता मिलेगा BSNL 5G इंटरनेट! सिम की झलक आई सामने, क्या है वायरल वीडियो का सच?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 5G सिम कार्ड दिखाया जा रहा है. वीडियो में दावा किया गया है कि ये सिम BSNL का है और वीडियो में दिख रहे लोगों को BSNL कर्मचारी बताया जा रहा है.
![इन शहरों में सस्ता मिलेगा BSNL 5G इंटरनेट! सिम की झलक आई सामने, क्या है वायरल वीडियो का सच? BSNL 5G Sim Card First Leaked Photo Recharge Plan Hike Jio Airtel Vi Delhi Bengaluru Chennai इन शहरों में सस्ता मिलेगा BSNL 5G इंटरनेट! सिम की झलक आई सामने, क्या है वायरल वीडियो का सच?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/80a6e32a2b32cf635c64eaf220e14c451722738761858706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BSNL 5G: जुलाई महीने की शुरुआत में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद BSNL का खूब चर्चा है. इसी बीच BSNL 5G की टेस्टिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली वीडियो कॉल की और साथ ही ये भी बताया कि इसे जल्द रोल आउट किया जा सकता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो
वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक 5G सिम कार्ड दिखाया जा रहा है. वीडियो में दावा किया गया है कि ये सिम BSNL का है. हालांकि कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.
BSNL ने 5G सिम बेचना शुरू कर दिया है 👇 pic.twitter.com/LBftGZJVag
— ashokdanoda (@ashokdanoda) July 31, 2024
इस वीडियो में BSNL का सिम दिखाई दे रहा है, जिसपर 5जी लिखा हुआ है. हालांकि वीडियो को लेकर कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है. ऐसे में ये वीडियो फेक भी हो सकता है.इस वीडियो को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये महाराष्ट्र के BSNL सरकारी ऑफिस का है.
किन शहरों में चलने वाला है ट्रायल?
इसी के साथ BSNL 5G की बात करें तो इसका ट्रायल दिल्ली, चेन्नई और बैंगलुरु जैसे शहरों में शुरू किया जाएगा. ट्रायल जैसे ही पूरा होगा, इसके बाद लोगों को फास्ट इंटरनेट मिलने की शुरुआत की जाएगी. एक रिपोर्ट के बाद कंपनी की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है और ये ट्रायल 3 महीने के अंदर शुरू होने वाला है.
सरकार ने BSNL 5G के लिए 700MHz, 2200MHz, 3300MHz और 26GHz स्पेक्ट्रम बैंड आवंटित किया है. फिलहाल BSNL 700MHz स्पैक्ट्रम बैंड पर 5G सर्विस का ट्रायल कर रहा है.
यह भी पढ़ें:-
पहली कॉल के बाद जल्द रोल आउट हो सकता है BSNL 5G, जियो-एयरटेल-वोडाफोन से होगा कितना सस्ता?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)