BSNL 5G Testing: अगर आप भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) की ख़बर पढ़ते और जानते हैं, तो यह भी जानते होंगे कि भारत की यह सरकारी टेलीकॉम कंपनी 5G टेस्टिंग (5G Network Testing) भी कर रहे हैं. बीएसएनएल जल्द से जल्द देश में 5जी नेटवर्क को रोलआउट करने की कोशिश कर रही है.


बीएसएनएल का 5जी नेटवर्क


बीएसएनएल की 5जी नेटवर्क की एक खास बात है कि यह कंपनी स्वेदशी निर्मित तकनीकों का इस्तेमाल करके ही 5जी कनेक्टिविटी को रोलआउट करने की कोशिश कर रही है. इस सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने स्थानीय तकनीकी निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं को बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने का एक शानदार मौका दिया है. 


इसी कड़ी में Galore Networks, VVDN Technologies, Lekha Wireless और WiSig जैसी कंपनियां BSNL के साथ मिलकर इसके 5G का परीक्षण कर रही हैं. इन कंपनियों का लक्ष्य विदेशी फर्मों पर निर्भरता को कम करना और लंबे समय में आयात बिलों को कम करना है.


लेखा वायरलेस के साथ मिलकर ट्रायल शुरू


यह गौर करने वाली बात है कि भारतीय टेलीकॉम कंपनी जियो के पास अपना 5जी नेटवर्क है, लेकिन फिर भी भारत में अन्य 5G नेटवर्क को रोलआउट करने के लिए विदेशी कंपनियों से मदद लेने की जरूरत पड़ती है. ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, लेखा वायरलेस (Lekha Wireless) बीएसएनएल के साथ मिलकर नई दिल्ली के मिंटो रोड पर 5G का परीक्षण कर रही है.


VVDN ने MTNL के चाणक्यपुरी की लोकेशन पर 5G नेटवर्क का परीक्षण कर रही है. वहीं, Galore Networks दिल्ली में MTNL के लिए शादिपुर, करोल बाग और राजेंद्र नगर में तीन साइट्स पर 5G नेटवर्क तैनात करके परीक्षण कर रही है.


रिपोर्ट में कहा गया है कि Galore Networks ने Coral Telecom के साथ साझेदारी की है ताकि 5G को पुराने 3G नेटवर्क से जोड़ा जा सके. बता दें जिस नेटवर्क आर्किटेक्चर पर परीक्षण हो रहा है, उसे Open RAN (रेडियो एक्सेस नेटवर्क) कहते है, जहां कोर भारतीय वेंडर्स द्वारा आपूर्ति की जा रही है. इन भारतीय वेंडर्स को पूरा भरोसा है कि वो भविष्य में बीएसएनएल की उस कमर्शियल डील्स को जीतेंगे, जिसके तहत वो देश में 5जी नेटवर्क रोलआउट करेगी.


यह भी पढ़ें:


Instagram ने टीनएजर्स के लिए बनाए नए नियम, दूर होगी माता-पिता की टेंशन