BSNL का सबसे सस्ता 1 साल की वैलिडिटी वाला प्लान, जानिए दूसरी कंपनियों के 365 दिन वाले रिचार्ज प्लान
प्रीपेड मोबाइल यूजर्स के लिए बीएसएनएल ने सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में आपको एक साल की वैलेडिटी के साथ 24 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.
टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए काफी सस्ते प्लान इन दिनों लॉन्च कर रही हैं. सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल भी प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देने के लिए कई सस्ते प्लान लॉन्च कर रही है. बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए 365 दिन यानि एक साल का प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है. कंपनी का ये प्लान दूसरी प्राइवेट कंपनी जैसे- जियो और वोडाफोन से भी सस्ता है. इस प्रीपेड प्लान में आपको 24 जीबी डेटा मिल रहा है. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की भी सुविधा दी जा रही है. बीएसएनएल के इस प्लान का नाम PV 1499 है. जानते हैं पूरी डिटेल.
BSNL का 1 साल का PV 1499 वाला प्लान- बीएसएनएल के इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है. इस प्लान में कुल 24 जीबी डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भी फ्री मिलेंगे. एक साल तक 24 जीबी डेटा यानि हर महीने करीब 2 जीबी डेटा इस प्लान में मिल रहा है. जिनको कम डेटा की जरूरत है उनके लिए ये अच्छा प्लान है. लेकिन दूसरी कंपनियों के मुकाबले बीएसएनएल के इस प्लान में कम डेटा मिल रहा है.
Jio का 1 साल का 2399 वाला प्लान- जियो का ये प्लान काफी पॉपुलर है. ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा है जो लोग घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं. आपको इस प्लान में रोजाना 2जीबी डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलेडिटी 365 दिन की है जिसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है. आपको इस प्लान में रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं. साथ ही माई जियो, जियो सिनेमा और जियो टीवी का एक्सेस फ्री भी मिल रहा है.
Airtel का 1 साल का 1,498 वाला प्लान- इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एक साल के लिये 24 जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा ग्राहकों को हर रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं. इसमें जी प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है.
Vodafone-Idea का 1 साल का 2399 वाला प्लान- इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता है. डेली 100 एसएमएस की सुविधा है. इस प्लान को खरीदने पर वोडाफोन यूजर्स को वोडाफोन प्ले और ज़ी-5 का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा.