BSNL: सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने रिचार्ज प्लान्स ने देश में काफी धूम मचा रखी है. प्राइवेट कंपनियों के प्लान्स की कीमतों में इजाफा के बाद से ही बीएसएनएल काफी चर्चा में आई है. ऐसे में बीएसएनएल ने अपने कई शानदार रिचार्ज प्लान्स पेश किए हैं. इसी में एक रिचार्ज प्लान है जिसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 2जीडी का हाई स्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है. आइए जानते हैं क्या है पूरा प्लान.


BSNL का सस्ता प्लान


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस प्लान की हम बात करें हैं उसकी कीमत 666 रुपये है. वहीं इस प्लान की वैलिडिटी 105 दिनों की है. इस प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में 100 SMS डेली मिलते हैं. 


मिलती है हाई इंटरनेट स्पीड


BSNL के इस प्लान में यूजर्स को टोटल 210GB का हाई स्पीड 4G डेटा उपलब्ध कराया जाता है. इस प्लान में प्रतिदिन 2GB तक इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि डेली लिमिट 2जीबी डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को इंटरनेट की स्पीड 40kbps की ही मिलती है. वहीं यह प्लान ऐसे लोगों के लिए लाया गया है जो लंबी वैलिडिटी के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठाना चाहते हैं.


जल्द लॉन्च होगी 4G सर्विस


जानकारी के मुताबिक मार्च 2025 तक बीएसएनएल पूरे देश में अपनी 4जी सर्विस को रोलआउट करने वाली है. वहीं 2025 साल के अंत तक कंपनी 5जी सर्विस को भी लॉन्च कर सकती है. इससे माना जा रहा है कि बीएसएनएल देश में काफी तेजी से अपने नेटवर्क को सुधारने पर लगी हुई है और ये प्राइवेट कंपनियां जैसे रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आईडिया (Vi) जैसो कों काफी दिक्कत हो सकती है. बता दें कि प्राइवेट कंपनियों ने हालही में देश में अपने लगभग सभी रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी.


यह भी पढ़ें:


Free Fire Max Redeem Codes Today: 19 अगस्त 2024 के शानदार रिडीम कोड, मिलेंगे कई जबरदस्त रिवॉर्ड्स!