BSNL अपने यूजर्स को देने जा रही बड़ा झटका! अगले महीने बंद हो जाएंगे ये सस्ते प्लान, तुरंत करें रिचार्ज
BSNL अपने यूजर्स को बड़ा झटका देने जा रही है. दरअसल, कंपनी अगले महीने अपने 3 रिचार्ज प्लान को बंद कर रही हैं. इन प्लान में लंबी वैलिडिटी के साथ यूजर्स को कई अन्य फायदे मिलते हैं.
![BSNL अपने यूजर्स को देने जा रही बड़ा झटका! अगले महीने बंद हो जाएंगे ये सस्ते प्लान, तुरंत करें रिचार्ज bsnl discontinuing its 3 plans recharge now to get maximum benefits check details BSNL अपने यूजर्स को देने जा रही बड़ा झटका! अगले महीने बंद हो जाएंगे ये सस्ते प्लान, तुरंत करें रिचार्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/13/dce89a6cd2e9bb282013c99ccd922482173675566277578_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स को बड़ा झटका देने जा रही है. दरसअल, सरकारी कंपनी अगले महीने अपने 3 प्लान बंद करने जा रही है. इन प्लान्स में यूजर्स को कई शानदार बेनेफिट मिलते हैं. 10 फरवरी से कंपनी इन्हें बंद कर देगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, 10 फरवरी से BSNL के 201, 797 और 2,999 रुपये वाले प्लान बंद हो जाएंगे. आइये जानते हैं कि इन प्लान्स में क्या-क्या बेनेफिट मिलते हैं ताकि बंद होने से पहले आप इनका फायदा उठा सकें.
BSNL का 201 रुपये का प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन है. इसमें यूजर्स को 6GB डेटा और 300 मिनट की कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा इसमें कोई और बेनेफिट नहीं है. यह लंबी वैलिडिटी वाला प्लान है.
BSNL का 797 रुपये वाला प्लान
यह प्लान भी 300 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें पहले दो महीनों यानी 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं. 60 दिनों के बाद इस प्लान में केवल वैलिडिटी का बेनेफिट मिलता है.
BSNL का 2,999 रुपये वाला प्लान
यह कंपनी का सबसे महंगा रिचार्ज प्लान है. इसमें पूरे एक साल की वैलिडिटी के साथ रोजाना 3GB डेटा दिया जा रहा है. साथ ही इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS का बेनेफिट मिलता है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए काम का है, जिन्हें ज्यादा डेटा और कॉलिंग की जरूरत होती है, लेकिन बार-बार रिचार्ज करना झंझट लगता है.
ये हैं BSNL के सस्ते वॉइस और SMS प्लान
BSNL 99 रुपये के वॉइस वाउचर में 17 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रही है. इसके अलावा 439 रुपये वाला प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं. BSNL का यह प्लान प्राइवेट कंपनियों के लगभग 3 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान की तुलना में सस्ता है.
ये भी पढ़ें-
DeepSeek की AI App पर उठे सवाल, चीन भेजा जा रहा है यूजर्स का डेटा, प्राइवेसी और सिक्योरिटी को खतरा!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)