BSNL ने लॉन्च किया 600 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, जानें Jio और Airtel के लंबी वैधता वाले ऑफर
BSNL ने सबसे लंबी वैलिडिटि वाले 600 दिन का प्लान लॉन्च किया है. जियो और एयरटेल के एक साल वाले प्लान की वैलिडिटी सबसे ज्यादा है.
नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए सबसे लंबी वैलिडिटी प्लान लेकर आया है. इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इस प्लान की वैलिडिटी 600 दिन तक रहेगी. ये अब तक की सबसे लंबी वैलिडिटी वाला प्लान है.
बीएसएनएल के इस प्लान की प्राइस 2399 रुपये तय की गई है. हालांकि ये प्लान सिर्फ उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो ज्यादा बातें करते हैं और इंटरनेट का यूज नहीं करते हैं, क्योंकि इस प्लान में सिर्फ कॉलिंग की ही सुविधा दी गई है. साथ ही साथ इस प्लान के तहत बीएसएनएल के यूजर्स को हर दिन 100 मैसेज मिलेंगे. लंबी वैधता वाले इस प्लान में 250 मिनट की डेली एफयूपी लिमिट दी गई है. हालांकि इसमें कोई डेटा नहीं दिया जाएगा.
Reliance Jio का लंबी वैलिडिटी वाला प्लान
वहीं रिलायंस जियो के सबसे ज्यादा लंबी अवधि वाले प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है. इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है. इसके अलावा इसमें जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी गई है. वहीं दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12000 नॉन-जियो मिनट्स दिए गए हैं. इस प्लान में 100 मैसेज हर दिन दिए जाते हैं. इस प्लान की कीमत 2399 रुपये है.
Airtel का लंबी अवधि वाला प्लान
जियो के अलावा एयरटेल भी अपने यूजर्स को एक साल की वैलिडिटी वाला प्लान दे रहा है. इसकी कीमत 2398 रुपये है. एयरटेल के इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग 1.5 GB डेटा हर दिन दिया जाता है. इसके अलावा इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा भी दी गई है.
ये भी पढ़ें
Xiaomi को टक्कर देने Realme X50 Pro Player स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत 48MP कैमरा सेटअप के साथ आते हैं ये लेटेस्ट स्मार्टफोन्स, फोटोग्राफी के लिए बन सकते हैं आपकी पसंद