सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. इस प्लान की कीमत 797 रुपए है. खास बात है कि यह प्लान आपको 1 साल से भी ज्यादा दिन की वैलिडिटी देता है. आइए जानते हैं इसकी ज्यादा डिटेल्स.
इस प्लान में आपको 395 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. हालांकि इसके साथ मिलने वाले बेनिफिट्स सिर्फ शुरुआती 60 दिनों के लिए ही लागू होंगे. इसमें आपको हर दिन 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा दी जाती है. इसमें हर रोज 100 SMS भी दिए जाएंगे.
Jio का 799 रुपये का प्लान
अगर हम जियो से तुलना करें तो कंपनी ₹799 में 56 दिनों की वैलिडिटी दे रही है. जियो प्लान में आपको रोज 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS भी दिए जाएंगे. इसके अलावा आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जाता है.
Vodafone-idea का 839 रुपये का प्लान
वोडाफोन आइडिया के पास इस प्राइस रेंज में 839 रुपए का प्लान मौजूद है. इसमें 84 दिनों के लिए रोज 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS भी दिए जाएंगे. वोडाफोन-आइडिया प्लान आपको वीकेंड डेटा रोलओवर, बिंज ऑल नाईट और Vi Movies & TV का सुब्क्रिप्शन भी दिलाता है.
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन के 4 रियर कैमरा कैसे करते हैं काम, हर लेंस होता है अपने आप में खास
यह भी पढ़ें: टोल टैक्स बचा देगी Google Maps की यह ट्रिक, यूज करके आप भी कहेंगे- वाह