सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल पर इंटरनेट टीवी की शुरुआत की है. इस सर्विस का नाम BSNL’s Intranet TV (BiTV) रखा गया है. अपनी तरह के इस पहले प्लान में कंपनी मोबाइल पर 300 टीवी चैनल पेश कर रही है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे पुडुचेरी में लॉन्च किया गया है. आगे चलकर इसे देश के दूसरे हिस्सों में भी लॉन्च किया जाना है. इसमें BSNL ग्राहकों को बिना किसी लागत के हाई-क्वालिटी एंटरटेनमेंट मिलेगा.
क्या हैं BiTV के फायदे?
इस सर्विस में ग्राहकों को बिना कोई पैसा दिए अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट मिलेगा. ग्राहक लाइव टीवी के साथ अलग-अलग भाषाओं की फिल्में, वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्रीज देख पाएंगे. इस सर्विस के लिए BSNL की सिक्योर इंट्रानेट टेक्नोलॉजी को यूज किया जाएगा, जिससे शानदार वीडियो क्वालिटी मिलेगी. इस सर्विस के लिए BSNL ने OTTplay Premium से पार्टनरशिप की है. यह एक OTT एग्रीगेटर है, जो 37 प्रीमियम OTT प्लेटफॉर्म्स और 500+ लाइव टीवी चैनल्स से कंटेट प्रदान करता है.
अगले महीने इन राज्यों में लॉन्चिंग
पुडुचेरी के बाद अब अगले महीने इस सर्विस को उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी जल्द ही देश के बाकी राज्यों में भी इसे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. BSNL के CMD रॉबर्ट रवि ने कहा कि BiTV के जरिये कंपनी अपने हर ग्राहक को कहीं से भी और कभी भी मुफ्त में एंटरटेनमेंट की एक्सेस दे रही है.
IFTV भी हुआ पुडुचेरी में लॉन्च
BSNL ने अक्टूबर में देशभर में लॉन्च हुए IFTV को भी पुडुचेरी में लॉन्च कर दिया है. यह भी फ्री सर्विस है, जिसमें BSNL के FTTH नेटवर्क पर 500 से अधिक टीवी चैनल मिलते हैं. BSNL FTTH के सभी ग्राहक फ्री में इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें कंपनी को अपनी सहमति देनी होगी, जिसके बाद यह सर्विस एक्टिवेट कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
रोजाना 200GB से अधिक हाई-स्पीड डेटा और फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, इस कंपनी के प्लान ने मचाया तहलका!