BSNL New Logo, Services Launched: सरकारी टेलीकॉम भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपना नया लोगो लॉन्च कर दिया है. टेलीकॉम कंपनी के मुताबिक, ये लोगो भरोसा, मजबूती और देशभर में पहुंच का प्रतीक है. देश में 4जी नेटवर्क शुरू करने से पहले इस टेलीकॉम कंपनी ने 7 नई सर्विसेज लॉन्च की हैं. इनमें स्पैम-ब्लॉकिंग सॉल्यूशन (Spam Blocking Solution), वाई-फाई रोमिंग सर्विस (Wi-Fi Roaming Service), इंटरनेट टीवी, डायरेक्ट-टू-डिवाइस आदि शामिल हैं.
फाइबर इंटरनेट ग्राहकों के लिए वाई-फाई रोमिंग सर्विस
BSNL ने अपने फाइबर इंटरनेट ग्राहकों के लिए एक नेशनल वाई-फाई रोमिंग सर्विस शुरू की है. इसका मतलब है कि अब यूजर्स बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के BSNL हॉटस्पॉट पर हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे.
न्यू फाइबर-बेस्ड टीवी सर्विस
बीएसएनएल ने न्यू फाइबर-बेस्ड टीवी सर्विस लॉन्च किया है, जिसमें 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और पे टीवी ऑप्शन शामिल हैं. ये सभी फाइबर इंटरनेट ग्राहकों के लिए बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के लिए उपलब्ध हैं.
सिम कार्ड खरीदने और अपग्रेड करने के लिए कियोस्क
BSNL ऑटोमेटेड कियोस्क के जरिए अपने सिम कार्ड का मैनेजमेंट आसान करना चाहता है. ऐसे में कियोस्क लोगों को 24X7 बेसिस पर आसानी से अपना सिम कार्ड खरीदने, अपग्रेड करने या स्विच करने में मदद करेगा.
डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस लॉन्च
BSNL ने भारत का पहला डायरेक्ट-टू-डिवाइस (डी2डी) कनेक्टिविटी सॉल्यूशन लॉन्च कर दिया है. ये सैटेलाइट और मोबाइल नेटवर्क को ब्लेंड करता है. ये सर्विस खासतौर पर दूर दराज के क्षेत्रों के लिए है.
स्पैम-ब्लॉकिंग सॉल्यूशन
कंपनी ने ऑटोमेटिकली फिशिंग अटेंप्ट और मैलिशियस SMS को रोकने के लिए स्पैम-ब्लॉकिंग सॉल्यूशन लॉन्च किया है.
ये सर्विस भी हुई लॉन्च
इसके अलावा, कंपनी ने पब्लिक प्रोटेक्शन एंड डिजास्टर रिलीज सॉल्यूशन और माइनिंग ऑपरेशन्स के लिए प्राइवेट 5जी नेटवर्क भी पेश किया है. ये नेटवर्क अंडरग्राउंड और लार्ज ओपन-पिट माइन्स में हाई स्पीड और लो-लेटेंसी कनेक्टिविटी देगा.
ये भी पढ़ें-
Huawei को टक्कर देने आ रहा है Samsung का नया ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल्स