एक रुपये में एक दिन की वैलिडिटी और भरपूर डेटा, BSNL ने लॉन्च किया गजब का प्लान
BSNL Recharge Plan: BSNL 100 रुपये के कम के बेहतरीन प्लान मौजूद हैं. इसी कड़ी में कंपनी ने 91 रुपये का एक और प्लान पेश किया है, इसकी वैधता 90 दिनों की मिल रही है.
BSNL Re 1 Recharge Plan: निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान सस्ते होने के बाद BSNL की बाजार में वापसी हो गई है. BSNL लगातार सस्ते प्लान लॉन्च कर रहा है. एक महीने के अंदर ही करोड़ों लोगों ने BSNL में अपना नंबर पोर्ट किया है. BSNL के प्लान निजी कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि 4जी की लॉन्चिंग के बाद BSNL की कवरेज भी बाकी टेलीकॉम कंपनियों की तरह बेहतर हो जाने की उम्मीद है. इसी बीच BSNL ने अब एक ऐसा प्लान लॉन्च किया है, जिसके साथ प्रत्येक एक रुपये पर एक दिन की वैधता मिल रही है. इस प्लान के साथ डेटा भी मिलता है. आइए, इस प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं.
BSNL ने पेश किया 91 रुपये का प्लान
BSNL 100 रुपये के कम के बेहतरीन प्लान मौजूद हैं. इसी कड़ी में कंपनी ने 91 रुपये का एक और प्लान पेश किया है, इसकी वैधता 90 दिनों की मिल रही है. खास बात है कि महज 1 रुपये में एक दिन की वैधता मिल रही है. बीएसएनएल का ये प्लान उन लोगों के फायदेमंद है, जो अपना नंबर चालू रखने के लिए प्लान की तलाश में हैं. इस प्लान के तहत 15 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉलिंग की जा सकेगी. साथ ही साथ 1 1 पैसे की दर से 1MB डाटा मिलेगा.
107 रुपये के प्लान में मिलेंगे ये फायदे
BSNL के पास 107 रुपये का प्लान भी मौजूद है. इसमें ग्राहकों को 35 दिनों की वैधता मिलती है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग तो नहीं लेकिन सभी नेटवर्क पर 200 मिनट की कॉलिंग मिलती है. साथ ही साथ इस प्लान में 35 दिनों के लिए 3GB डाटा भी मिलता है. बता दें कि बीएसएल जल्द ही 4जी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
5000mAh की बैटरी और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Realme C63 5G स्मार्टफोन, कीमत महज इतनी