भई वाह! मात्र ₹288 में मिलेगा 120GB डेटा वाला प्लान, 2 महीने तक रिचार्ज की टेंशन खत्म
Prepaid Plan: भारत की एक टेलीकॉम कंपनी ने दो नए डेटा वाउचर्स लॉन्च किए हैं, जिनमें यूजर्स को 2 महीने तक इंटरनेट डेटा की कमी नहीं होगी. आइए हम आपको इन दोनों प्लान के बारे में बताते हैं.
![भई वाह! मात्र ₹288 में मिलेगा 120GB डेटा वाला प्लान, 2 महीने तक रिचार्ज की टेंशन खत्म BSNL Launched two new plans with 120GB Data voucher and 60 days validity भई वाह! मात्र ₹288 में मिलेगा 120GB डेटा वाला प्लान, 2 महीने तक रिचार्ज की टेंशन खत्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/15/a6c71d0667ddcf2d707ef99e38ee0ac31705315986187925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Data Vouchers: भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए दो नए रिचार्ज प्लान्स पेश किए हैं. इस नए प्लान्स के जरिए यूजर्स को 60 दिनों तक कम पैसे में भरपूर इंटरनेट डेटा की सुविधा मिलेगी. बीएसएनएल के इन दोनों नए प्लान में यूजर्स को कॉलिंग या एसएसएस जैसी अन्य सुविधाएं नहीं मिलती है, बल्कि इसमें सिर्फ इंटरनेट डेटा की सुविधा मुहैया कराई जाती है. आइए हम आपको बताते हैं कि बीएसएनएल के इन दोनों नए प्लान में यूजर्स को क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे.
बीएसएनएल ने लॉन्च किए दो नए प्लान
बीएसएनएल द्वारा लॉन्च किए गए दोनों नए प्लान्स में से पहला प्लान 91 रुपये का और दूसरा प्लान 288 रुपये का है. बीएसएनएल ने इन दोनों नए प्लान्स को एक डेटा वाउचर्स के रूप में पेश कराया है. इसके अलावा यूजर्स को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इस प्लान को अभी तक पूरे भारत में उपलब्ध नहीं कराया गया है. फिलहाल, कंपनी का यह प्लान सिर्फ चेन्नई सर्किल में लॉन्च किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि धीरे-धीरे कंपनी अपने इन दोनों नए प्लान्स को भारत के बाकी सर्किल्स में भी शुरू कर सकता है.
91 रुपये वाले प्लान में क्या मिलेगा?
भारत संचार निगम लिमिटेड के 91 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 7 दिनों की वैधता के साथ कुल 600एमबी डेटा मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप 7 दिनों में बिना किसी बेस प्लान के भी कर पाएंगे. ध्यान रखें कि यह टॉप-अप प्लान नहीं है, इसलिए इसके लिए किसी बेस प्लान को खरीदने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को 700 एसएमएस की सुविधा मिलेगी, जिसका इस्तेमाल यूजर्स कभी भी कर सकते हैं.
288 रुपये वाले प्लान में क्या मिलेगा?
भारत संचार निगम लिमिटेड के इस नए प्लान में यूजर्स को 60 दिनों की वैधता मिलेगी. इन 60 दिनों तक यूजर्स को इस प्लान के जरिए प्रतिदिन 2GB इंटरनेट डेटा मिलेगा. इसका मतलब है कि यूजर्स को 288 रुपये वाले इस प्लान में कुल 120GB डेटा मिलेगा. वहीं, 2GB डेली डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 40Kbps की स्पीड से इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. हालांकि, इस प्लान में एसएमएस का कॉलिंग जैसी अन्य कोई सुविधाएं नहीं मिलती है.
यह भी पढ़ें: IMF ने दुनिया को दी घातक चेतावनी, कहा AI से 40% नौकरियां घटेगी और असमानता बढ़ेगी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)