BSNL ने फिर से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio और Vodafone Idea की टेंशन बढ़ा दी है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने तीन प्लान को सस्ता कर दिया है. ज्यादा इंटरनेट यूज करने वाले यूजर्स को भारत संचार निगम लिमिटेड ने बेनिफिट दिया है. बता दें कि पिछले महीने ही प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान को 15 प्रतिशत तक महंगा कर दिया, इसके बाद से लोग लगातार BSNL में अपना नंबर पोर्ट करा रहे हैं.
BSNL ने सस्ते किए ये तीन प्लान
BSNL ने अपने तीन शुरुआती ब्रॉडबैंड प्लान का रेट कम कर दिया है. इन तीनों प्लान में यूजर्स को अब पहले के मुकाबले ज्यादा स्पीड से इंटरनेट का एक्सेस मिलेगा. कंपनी ने 249 रुपये, 299 रुपये और 329 रुपये महीने वाले सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान के लिए अब इंटरनेट की स्पीड 25Mbps कर दी है. इससे पहले यूजर्स को 10Mbps से लेकर 20Mbps तक की स्पीड मिलती थी.
मिलेंगे ये बेनिफिट्स
BSNL की ये तीनों ब्रॉडबैंड प्लान FUP यानी फेयर यूसेज पॉलिसी पर आधारित है. 249 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को पूरे महीने के लिए कुल 10GB इंटरनेट डेटा ऑफर किया जा रहा है. इस प्लान में 10GB डेटा खत्म करने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 2 Mbps तक हो जाएगी. इसके बाद 299 रुपये वाले प्लान की FUP लिमिट 20GB है, जबकि तीसरे 329 रुपये वाले प्लान में FUP लिमिट 1000GB है. वहीं, डेटा खत्म होने के बाद 4Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाएगा.
बता दें कि BSNL के 249 रुपये और 299 रुपये वाला केवल नए यूजर्स के लिए रखा गया है. वहीं, 329 रुपये वाला प्लान सभी यूजर्स के लिए मौजूद है. इन तीनों प्लान में ज्यादा स्पीड से इंटरनेट एक्सेस करने के साथ साथ किसी भी नंबर पर कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है.
ये भी पढ़ें-
देश में 1 लाख रुपये से महंगे Smartphones का बढ़ा क्रेज, साल 2024 में अब तक हुई इतनी सेल