सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए कई सस्ते प्लान ऑफर करती है. इसके चलते उसके यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले कुछ महीनों में महंगे रिचार्ज से परेशान होकर लोग प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को छोड़कर BSNL के साथ जुड़ रहे हैं. सरकारी कंपनी के पास यूजर की हर जरूरत के लिए किफायती प्लान मौजूद है. आज एक ऐसे ही प्लान की बात करने जा रहे हैं, जो लगभग 5 रुपये डेली लागत में 6 महीने की वैलिडिटी और अन्य बेनेफिट ऑफर कर रहा है.


BSNL का 897 रुपये का प्लान


BSNL के इस किफायती प्लान में डेली लागत लगभग 5 रुपये पड़ती है. इसमें कंपनी पूरे 180 दिन की वैलिडिटी दे रही है. यानी महज दो बार रिचार्ज कराने में आप पूरे सालभर वैलिडिटी की चिंता से मुक्त रहे सकते हैं. वैलिडिटी के अलावा कंपनी इसमें अन्य फायदे भी दे रही हैं. इनकी बात करें तो प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है. देश में किसी भी नंबर पर इसका फायदा उठाया जा सकता है. भले ही रोमिंग हो या लोकल कॉल, आपको पैसों की चिंता नहीं करनी है.


ये हैं प्लान के अन्य बेनेफिट


प्लान के अन्य बेनेफिट में रोजाना 100 फ्री SMS दिए जा रहे हैं. यानी प्लान के दौरान यूजर्स को 180 दिनों में 18,000 फ्री SMS मिलेंगे. इसके साथ कंपनी इस पैक में 90GB डेटा दे रही है. यह डेटा 180 दिनों तक कभी भी यूज किया जा सकता है. डेटा लिमिट पूरी होने के बाद 40Kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस मिलेगी. 


10 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है एक और प्लान


BSNL 797 रुपये में 10 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर कर रही है. इसमें 300 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. बाकी बेनेफिट में पहले 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2GB डेटा दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


कौन-से फोन रखते हैं टेक कंपनियों के CEO? Elon Musk की पसंद ने किया सबको हैरान