BSNL: जुलाई 2024 में भारत की तमाम बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने-अपने पोस्टपेड और प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमतों को काफी ज्यादा बढ़ा दिया था. रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने-अपने लगभग सभी रिचार्ज प्लान्स की कीमत में करीब 20-30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी. इसके कारण पूरे देश के टेलीकॉम यूजर्स प्रभावित हुए. उनका मंथली बजट बढ़ गया और वो किसी सस्ते टेलीकॉम नेटवर्क की तलाश में जुट गए.
बीएसएनएल के शानदार प्लान्स
इस मौके का सबसे ज्यादा फायदा भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने उठाया. बीएसएनएल ने लोगों को अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स के बारे में काफी आकर्षित तरीके से बताया. ग्राहक बीएसएनएल की तरफ आकर्षित हुए भी और महज एक महीने में बीएसएनएल के साथ लाखों नए यूज़र्स जुड़ गए, जिनमें से हजारों यूज़र्स तो प्राइवेट कंपनियों के नेटवर्क को त्याग कर आए थे.
बीएसएनएल ने अपने लुभावने प्लान्स के साथ-साथ अपने नेटवर्क को बेहतर करने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. कंपनी पूरे देश में तेजी से अपने 4जी नेटवर्क का विस्तार कर रही है. इतना ही नहीं, कंपनी ने अपने 5जी (BSNL 5G) नेटवर्क की शुरुआत भी कर दी है.
160 दिनों तक रोज मिलेंगे ये बेनिफिट्स
इसके अलावा बीएसएनएल अपने कई नए प्लान्स भी लॉन्च किए हैं, जिनमें से एक प्लान के बारे में हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं. बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 997 रुपये है. इस प्लान की वैधता 160 दिनों की है. इसमें यूज़र्स को हर रोज 2GB डेटा मिलता है. इसका मतलब है कि यूज़र्स को कुल 320GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS की सुविधा भी दी जाएगी.
इसका मतलब है कि बीएसएनए के यूज़र्स इस प्लान के जरिए रोजाना सिर्फ 6.23 पैसे खर्च करके 2GB इंटरनेट डेटा, 100SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का बेनिफिट्स उठा सकते हैं. इस प्लान के साथ यूज़र्स को Hardy Games, Challenger Arena Games और Gameium का मुफ्त एक्सेस, Wow Entertainment, Zing Music और बीएसएनएल ट्यून्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: