BSNL के इस प्लान ने बढ़ाई Jio-Airtel की टेंशन! दे रही 600GB डेटा, 2026 तक वैलिडिटी की चिंता खत्म
अगर आप हर महीने रिचार्ज कराने के झंझट से परेशान हो गए हैं तो BSNL एक शानदार प्लान पेश कर रही है. 1999 रुपये में कंपनी सालभर की वैलिडिटी के साथ 600GB डेटा ऑफर कर रही है.

BSNL Recharge Plan: अगर आप बार-बार रिचार्ज के झंझट से परेशान हो गए हैं तो भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) इस दिक्कत का हल लेकर आई है. कंपनी किफायती दामों में एक शानदार प्लान पेश कर रही है, जिसमें 600GB डेटा के साथ सालभर की वैलिडिटी मिल रही है. यानी अगर आप आज रिचार्ज करते हैं तो मार्च, 2026 तक वैलिडिटी, कॉलिंग, SMS और डेटा की चिंता खत्म हो जाएगी. आइए इस प्लान में मिलने वाले सारे बेनेफिट्स के बारे में जानते हैं.
BSNL का 1,999 रुपये का प्लान
BSNL का यह प्लान मंथली रिचार्ज के झंझट से छुटकारा दिला सकता है. 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में कुल 600GB डेटा दिया जा रहा है. भारत में प्रति यूजर औसत मासिक डेटा खपत 27.5GB है. ऐसे में BSNL का यह प्लान औसत खपत से लगभग दोगुना डेटा ऑफर कर रहा है. इसके अलावा इस प्लान में वैलिडिटी के दौरान अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS दिए जा रहे हैं. इस प्लान के लिए यूजर को 1,999 रुपये चुकाने होंगे.
कम वैलिडिटी चाहिए तो शानदार है यह प्लान
अगर आप कम वैलिडिटी वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो BSNL 599 रुपये में शानदार प्लान पेश कर रही है. 84 दिनों की वाले इस प्लान में यूजर्स को डेली 3GB हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है. यह लिमिट पूरी होने के बाद 40Kbps की स्पीड से डेटा एक्सेस किया जा सकता है. इसके अलावा प्लान में देशभर में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना के 100 SMS ऑफर किए जा रहे हैं. इस तरह देखें तो लगभग 7 रुपये की डेली लागत में यह प्लान डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, वैलिडिटी और SMS के फायदे दे रहा है. इसकी तुलना जियो के डेली 3GB वाले डेटा प्लान से करें तो उसकी कीमत 1199 रुपये है.
ये भी पढ़ें-
ये काम किए तो लंबी चलेगी फोन की बैटरी, बार-बार चार्जिंग का झंझट होगा खत्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

