BSNL Rs 599 Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL लगातार अपना 4G नेटवर्क फैला रहा है. नेटवर्क एक्सपेंशन और सस्ते प्लान की वजह से निजी टेलीकॉम कंपनियों जैसे- Airtel और Jio को कड़ी टक्कर भी मिल रही है. बीएसएनएल ने हाल ही में 50 हजार से ज्यादा 4G मोबाइल टावर पूरे देश में सेटअप किए हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कई बार कह चुके हैं कि अगले साल जून के महीने तक पूरे देश में एक लाख 4G/5G मोबाइल टावर इंस्टॉल कर दिया जाएगा. ऐसे में यूजर्स को आने वाले कुछ ही महीनों में भरपूर फायदा मिलने वाला है.
BSNL ने कुछ ही समय पहले एक सस्ता प्रीपेड प्लान उतारा है, जिसमें यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है. बीएसएनएल के इस प्लान को लेने के लिए यूजर्स को 599 रुपये खर्च करने होंगे. इस प्रीपेड प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को पूरे 84 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का फायदा मिलेगा. साथ ही दिल्ली और मुंबई समेत पूरे देश में फ्री नेशनल रोमिंग का भी फायदा मिलेगा.
डेली मिलेगा 3GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा
इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेली 3GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा और 100 फ्री SMS ऑफर किया जा रहा है. इसी तरह कुल 252 GB हाई स्पीड इंटरनेट भी मिलेगा. इसके साथ साथ कंपनी इस प्लान के साथ कई वैल्यू एडेड सर्विसेज भी ऑफर कर रही है. BSNL यूजर्स सेल्फ केयर ऐप से अपना नंबर रिचार्ज करा सकते हैं.
BSNL का विंटर बोनांजा ऑफर
BSNL अपने यूजर्स के लिए एक बार फिर विंटर बोनांजा ऑफर लेकर आया है. सरकारी टेलीकॉम यूजर्स को अब पूरे 6 महीने के लिए फ्री इंटरनेट ऑफर कर रही है. इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 1300 GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है. कंपनी ने अपने X हैंडल से इसकी जानकारी दी है. बीएसएनएल का यह ब्रॉडबैंड प्लान देश के सभी टेलीकॉम सर्किल (दिल्ली और मुंबई छोड़कर) के लिए है.
ये भी पढ़ें-
Watch: ढलान में उतरना सीख रहा है टेस्ला का रोबोट, वीडियो देखकर लोग हैरान