भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ग्राहकों को एक बड़ा झटका लगने वाला है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी आज से अपनी एक सर्विस बंद करने जा रही है. इसका असर लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा. देशभर में 4G सर्विस शुरू करने से पहले कंपनी ने यह बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, कंपनी आज से बिहार में अपनी 3G सर्विस को बंद कर रही है. पहले चरण में कंपनी ने मोतिहारी, कटिहार, खगड़िया और मुंगेर आदि जिलों में यह सर्विस बंद की थी. आज से पटना और अन्य जिलों में यह सर्विस बंद कर दी जाएगी.


इन यूजर्स पर पड़ेगा असर


BSNL के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर 3G सिम रखने वाले ग्राहकों पर पड़ेगा. सर्विस बंद होने के बाद वो अपने मोबाइल से केवल कॉ और SMS कर पाएंगे, लेकिन इंटरनेट का मजा नहीं ले पाएंगे. कुछ दिन पहले BSNL के अधिकारियों ने बताया था कि राज्य में 4G नेटवर्क अपडेट हो गया है. इसलिए 3G सर्विस बंद की जा रही है. बता दें कंपनी इस साल पूरे देश में 4G नेटवर्क अपग्रेड करने और 5G सेवाओं की शुरुआत करने की प्लानिंग के साथ आगे बढ़ रही है.


फ्री में सिम अपग्रेड कर रही BSNL


3G सिम यूजर्स अगर डेटा का मजा लेना चाहते हैं तो उन्हें अपनी सिम अपग्रेड करनी होगी. BSNL बिना किसी लागत के अपने ग्राहकों को 3G सिम के बदले 4G सिम दे रही है. भविष्य में इसी सिम पर 5G कनेक्टिविटी का भी मजा लिया जा सकेगा. प्रभावित यूजर्स BSNL के ऑफिस जाकर अपनी सिम बदल सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना पहचान पत्र साथ लेकर जाना होगा. बिहार के अलावा भी कई राज्यों में BSNL ने अपनी 3G सर्विस बंद कर दी है.


BSNL के ग्राहकों की संख्या में हो रहा इजाफा


बीते कुछ समय से BSNL के ग्राहकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. दरअसल, लोग प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान हैं. ये कंपनियां कई बार अपने प्लान महंगे कर चुकी है. इससे परेशान ग्राहक BSNL की सर्विस का फायदा उठा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ डेली 100GB से अधिक डेटा, फ्री OTT प्लान भी, इस कंपनी के प्लान ने मचाई धूम