BSNL 5G Service: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) पिछले कुछ महीनों से टेलीकॉम सेक्टर में सुर्खियां बटोर रहा है. रिचार्ज प्लान में बदलाव से लेकर 4जी नेटवर्क को ठीक करने तक, ये सरकारी टेलीकॉम कंपनी अब धीरे धीरे प्राइवेट कंपनियों से मुकाबला करने के लिए तैयार हो रही है. इसी बीच यूजर्स के लिए एक जरूरी अपडेट आया है. दरअसल, कंपनी बहुत जल्द अपनी 5G सेवाएं रोल आउट करने की तैयारी कर रही है.


2025 के जनवरी महीने में 5जी सर्विस लॉन्च होने का दावा

द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के आंध्र प्रदेश के प्रधान महाप्रबंधक, L. Srinu ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा की थी कि बीएसएनएल 2025 के जनवरी महीने में अपनी 5जी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. वहीं, अभी कंपनी जल्द से जल्द 5G रोलआउट में सुविधा के लिए अपनी आधारभूत संरचना को अपग्रेड करने पर जोर दे रही है. इसमें टावर और अन्य आवश्यक उपकरण शामिल हैं.


4जी सर्विस को 5जी में बदलने पर चल रहा काम

बीएसएनएल 4जी सर्विस को 5जी में बदलने पर काम कर रही है. इसका मतलब है कि 5जी सर्विस को लॉन्च करने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. 5G का रोलआउट उन क्षेत्रों में शुरू होगा जहां बीएसएनएल पहले से अपनी 4G सेवाएं लॉन्च कर चुका है. इसके बाद अपग्रेड की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.






हाल ही में जारी किया था वीडियो

बता दें कि बीएसएनएल ने मुंबई और दिल्ली में 4G नेटवर्क के लॉन्च को टीज किया है. हालांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया है कि वह ये सेवाएं किन शहरों में पहले लॉन्च करेगी. लेकिन कंपनी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें BSNL और MTNL दोनों के लोगो मौजूद हैं और हाई-स्पीड कनेक्टिविटी की बात की जा रही थी. ऐसे में लोगों को बीएसएनएल 5जी सर्विस जल्द से जल्द लॉन्च होने का इंतजार है.






ये भी पढ़ें-


Apple Event 2024 Live Streaming: एप्पल का Glowtime Event आज, iPhone 16 Series समेत ये प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च, यहां देखें लाइव