नई दिल्लीः वर्तमान आधुनिक युग काफी तेजी से बदल रहा है. ऐसे समय में उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए मोबाइल निर्माता कंपनी ज्यादा से ज्यादा बैटरी बैकअप के फोन्स मार्केट में लॉन्च कर रही है. वहीं लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ रही उपभोक्ताओं की उपस्थिति के कारण उन्हें बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन के साथ ही एक अच्छे पावर बैंक की आवश्यकता भी पड़ रही है.


आने वाले समय में ग्राहक खुद को ऐसी स्थिति में फंसा देख सकते हैं जहां उन्हें अपने फोन्स चार्ज करने की सख्त जरूरत है. इस स्थिति में पावर बैंक ही बचाव का जरिया होता है. पावर बैंक की पेशकश करने वाले कई ब्रांडों आज बाजार में आपनी धाक जमा रहे हैं. जो आसानी से 399 रुपये से शुरू होकर 2,000 रुपये तक मिल रहे हैं. यहां कुछ विकल्प दिए गए हैं:


MI 10000mAh power bank: RS 899


Xiaomi को भारत में उनके सस्ते बजट स्मार्टफोन्स के लिए पसंद किया जाता है. इसके साथ ही कंपनी ने अपना एक बेहतरीन पावर बैंक भी भारत में लॉन्च किया है. जिसकी कीमत भारत में मात्र 899 रुपए है. Xiaomi का यह 10000mAh का बैटरी पावर बैंक ब्लैक, रेड और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. पावर बैंक 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 5V / 2A, 9V / 2A और 12V / 1.5A चार्जिंग आउटपुट को सपोर्ट करता है. यह स्मार्ट चार्जिंग के साथ दोहरी USB आउटपुट प्रदान करता है.


Realme 10000mAh power bank: Rs 1,299


Realme भी भारत में मौबाइल निर्मााता कंपनी के रुप में काफी प्रचलित है. इनके सस्ते बजट स्मार्टफोन भारत में काफी पसंद किए जा रहे हैं. Realme का यह 10000mAh का बैटरी पावर बैंक ग्रे, येलो और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. Realme पावर बैंक दो तरह से 18W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आता है. इसमें ड्यूल आउटपुट टाइप-सी और टाइप-ए पोर्ट हैं. इस पावर बैंक की खासियत यह है कि यह पावर डिलीवरी (पीडी) फीचर के साथ आता है जो लैपटॉप को चार्ज करने में भी सक्षम है. Realme का यह पावर बैंक 1299 में बिक रहा है.


iBall 10000mAh power bank: Rs 699


iBall का यह पावर बैंक 699 रुपये में बिक रहा है. इसमें 10000mAh की बैटरी है और यह 2.4A आउटपुट को सपोर्ट करता है. डिवाइस आउटपुट के लिए दो टाइप-ए पोर्ट और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट और इनपुट चार्जिंग के लिए एक टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. पावर बैंक 6-7 घंटे चार्जिंग टाइम का दावा करती है. iBall का यह पावर बैंक ब्लैक, ब्लू, शैंपेन गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.


Ambrane 10000mAh power bank: Rs 649


Ambrane का यह 10000mAh का बैटरी पावर बैंक लीथियम पॉलिमर बैटरी पैक के साथ आता है. इसमें 5-7 घंटे के लिए दावा किया गया है. आउटपुट के लिए दोहरी USB टाइप-ए पोर्ट और इनपुट के लिए एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है. Ambrane का यह 10000mAh का बैटरी पावर बैंक ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.


Portronics 10000mAh battery power bank: Rs 699


पोर्ट्रोनिक्स का यह पावर बैंक 10000mAh की बैटरी बैकअप के साथ आ रहा है. इसमें अधिकतम 2.1A के साथ दोहरी USB पोर्ट दिया गया है. पावर बैंक में दोहरे इनपुट विकल्प माइक्रो-यूएसबी और टाइप-सी पोर्ट भी हैं. भारत में इसकी कीमत मात्र 699 रुपए है.


इसे भी देखेंः
Budget Phones of 2020: ये हैं साल 2020 के पांच सबसे कम बजट वाले फोन, जानें फीचर्स


Apple के नए प्रोडक्ट इस साल सितंबर में हो सकते हैं लॉन्च, iPhone 12 और नए MacBook के आने की उम्मीद