Bumble डेटिंग ऐप में आया Opening Moves नाम का नया फीचर, जानें इसकी खास बातें
Best Dating App: बम्बल नाम के डेटिंग ऐप ने एक नया फीचर पेश किया है. इस फीचर का नाम Opening Moves है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
![Bumble डेटिंग ऐप में आया Opening Moves नाम का नया फीचर, जानें इसकी खास बातें Bumble dating app launch new feature now a boy can start conservation with unknown girl Bumble डेटिंग ऐप में आया Opening Moves नाम का नया फीचर, जानें इसकी खास बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/650f31d9dcd6756c9ab072a6781720051714763223853925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bumble: बम्बल एक लोकप्रिय गेमिंग ऐप है, जिसकी शुरुआत करीब दस साल पहले हुई थी. इस ऐप की खास बात थी कि इसमें “women make the first move” नाम का एक फीचर था. इस फीचर की वजह से इस ऐप में डेटिंग के लिए पहला कदम बढ़ाने का हक महिलाओं को दिया गया था.
बम्बल डेटिंग ऐप में आया नया फीचर
पुरुष अपनी तरह से दोस्ती का प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ा सकते थे, लेकिन अब करीद दस साल के बाद बंबर ऐप ने अपने प्लेटफॉर्म इस फीचर को बदलने का फैसला किया है. बम्बल अब पुरुषों को भी पहले अनजान महिलाओं के साथ बातचीत शुरू करने का मौका देना शुरू कर रहा है.
बम्बल अपने डेटिंग प्लेटफॉर्म पर "ओपनिंग मूव्स (Opening Moves)" नाम का एक नया फीचर रोल आउट कर रहा है. इस फीचर के जरिए महिला यूज़र्स कुछ संकेत सेट कर पाएंगे, जिसपर पुरुष प्रेमी बातचीत शुरू करने के लिए रिएक्शन दे पाएंगे. इस ऐप का यह नया फीचर पिछले कई सालों से चले आ रहे पुराने फीचर का बिल्कुल उल्टा है, जिसमें पहले महिला ही बातचीत की शुरुआत किया करती थी. इसके बारे में बम्बल ने कहा था कि इससे महिलाओं को अपने डेटिंग लाइफ में ज्यादा पॉवर मिलती है.
नए सीईओ, नया फीचर
दरअसल, बीते मंगलवार को बम्बल के नए सीईओ नए सीईओ लिडियन जोन्स ने इस ऐप को रीलॉन्च किया और उसी के दौरान इस ऐप में पुरुषों द्वारा बातचीत शुरू करने वाले नए फीचर को भी पेश किया. आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में बम्बल के फाउंडर संस्थापक व्हिटनी वोल्फ हर्ड ने अपना शीर्ष पद छोड़ दिया था, जिसके बाद से कंपनी की सीईओ का भार लिडियन जोन्स ने उठाया था.
अब उन्होंने अपने कार्यकाल में एक ऐसा फैसला लिया है, जो बंबर की दस साल पुराने इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. अब देखना होगा कि नए सीईओ द्वारा लिए गए नए फैसले से बंबर की रेवन्यू पर कितना फर्क पड़ेगा और उनके यूज़र्स पर इस नए फीचर का कितना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Free Fire MAX BR Rank Season 39 खत्म कब होगा? जानें रैंक रिसेट समेत तमाम डिटेल्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)