Unique USB Data Cable: बड़े काम का है ये छोटा सा USB केबल, निकलते ही लैपटॉप को कर देता है लॉक, नहीं चुरा पाएगा कोई आपका डेटा
Unique USB Data Cable : लैपटॉप को लेकर हमेशा हमारे मन में डर रहता है कि कहीं इसमें मौजूद हमारा डेटा लीक न हो जाए या गलत हाथों में न चला जाए. इस समस्या को दूर कर रहा है एक खास यूएसवी डेटा केबल.
Unique USB Data Cable: ऑफिस (Office) और पर्सनल वर्क (Personal Work) के लिए अधिकतर लोग लैपटॉप (Laptop) का इस्तेमाल करते हैं. काम के साथ-साथ लैपटॉप में हम ऑफिस से जुड़े और अपने निजी डेटा (Data) को स्टोर करते जाते हैं, लेकिन अक्सर हमारे मन में इनके लीक होने यानी किसी गलत हाथों में जाने का डर बना रहता है. अगर आपके मन में भी ये डर है तो इस खबर को जरूर पढ़ें. हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे डिवाइस (Device) के बारे में जो आपके डेटा को चोरी होने से बचा सकता है.
ये है डिवाइस
आपको इस तरह की अनहोनी से BusKill नाम की कंपनी का कस्टम यूएसबी केबल (USB Cable) बचा सकता है. यह केबल लैपटॉप (Laptop) चोरी होने पर भी आपके डेटा को सेफ रख सकता है.
इस तरह करता है काम
आपको इस केबल को अपने लैपटॉप (Laptop) में लगाकर रखना होता है. अब अगर आपका लैपटॉप चोरी होता है तो चुराने वाला सबसे पहले इस केबल को ही हटाएगा. लैपटॉप से हटते ही यह काम करने लगता है. यह केबल लैपटॉप से निकलने के बाद उसमें एक सिक्योरिटी (Security) प्रोग्राम एक्टिवेट करता है, जो फौरन पूरे डेटा को एनक्रिप्ट/क्रिप्टोग्राफिक (Encrypt/Cryptographic) बना देता है. हालांकि यह केबल Linux, Windows और macOS पर चलने वाले लैपटॉप को ही सपोर्ट करता है. इस खास केबल की कीमत करीब 4,484 रुपये है.
ये भी पढ़ें : Smart Phone Tips: फोन पर अनचाहे विज्ञापन से हैं परेशान तो अपनाएं ये तरीका, बिना थर्ड पार्टी एप मिनटों में Ads होंगे ब्लॉक
डेटा लीक होने के बढ़ते मामलों को देख आया ख्याल
इस केबल को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि अक्सर डेटा लीक होने के मामले सामने आते रहते हैं, उसी को देखते हुए इस केबल को बनाया गया है. अगर यह केबल Windows और macOS पर चलने वाले लैपटॉप में लगा है और कोई इसे निकाल देता है तो डिवाइस फौरन लॉक (Lock) हो जाएगा. वहीं Linux डिवाइस से हटते ही यह केबल डेटा को क्रिप्टोग्राफिक बना देता है.